ज़िन्दगी एक सपना है
ख्वाहिशों के पीछे दौड़ना है
बीते हुए वक्त से सीखना है
पुरानी यादें रखना है
भविष्य के बारे में सोचना है
उम्मीदों की किरण ढूंढना है
जीत के बारे में सोचना है
कदम कदम बढ़ाए चलना है
हालातों से अब लड़ना है
हारने के ख्वाब अब तोड़ना है
सपनो को हकीकत से जोड़ना है-
इतना भी गुरुर ना कर ए इन्सान
आज तू जिस हवा में उड़ रहा है
कल तेरी राख़ इस हवा में उड़ेगी
-
नशीब वगैरे तस काही नसतं यार
तुझ्या इच्छाशक्तीला असुदे धार
संकटाना तू आता ठेचून मार
आता पर्यंत खूप केले तू डोंगर पार
लक्षात ठेव कधी मागू नकोस तू हार
-
शायर उसे नही कहते
जो अच्छे अल्फ़ाज़ लिखे
शायर तो उसे कहते है
जो एहसास लिखे
-
तूच सुख करता
तूच दुःख हरता
थांबव या आकांताला
नष्ट कर कोरोनाला
हे गणराया
परिस्थितीच्या दुःखा तुन
बाहेर आण रे या जगाला
-
मेरी ख़ामियों की सज़ा मैं भुगत चुका हूं
तूने दिए हुए जख्म मैं अब भर चुका हूं
तूने दिल की बेड़ी ढीली क्या कर दी...
तेरे दिल से मैं अब जमानत पा चुका हूं-
तेरा कोई कसूर नही,
तू तोह बेकसूर है...
मेरा दिल तूने नही,
तेरे शायरी ने तोड़ा है...-
मुश्किलो से कह दे
ज्यादा घमंड ना कर
वक़्त तेरा भी आएगा ए वक़्त
ज्यादा गुरुर ना कर
-
यह बात है तिरंगे की
आन है फौजी की
जान है हिंदुस्तान की
बात है जो शहीद हुए उनके जीत की
वाह क्या शान है तिरंगे की...-
मैत्रीच्या स्नेहभावातून,
प्रेमाच्या बंधनातून,
आई-वडिलांच्या प्रेमातून,
नातेवाईकांच्या तिरस्कारातून,
मृत्यूच्या जाळ्यातुन... सुटका नाही
-