Prasad Ganesh Thakur   (Vihang)
31 Followers · 5 Following

Joined 9 December 2017


Joined 9 December 2017
28 JAN 2022 AT 20:22

Misunderstandings are of two types, Wrong and Correct. what kind of misconception should be created it's our decision.— % &

-


10 JUN 2018 AT 13:59

I lost my heart to you and you become a horcrux to me.

-


15 MAY 2018 AT 11:17

रूठना तो रूहानी अदा है हुस्न की जानेमन,
नाराजगी दूर करने कई और खड़े है ताक लगाए ।
क्या रहमत है मालिक ए इश्क़ की हम पे
तुझे मनाने ने हक़ खुदा ए इश्क़ ने सिर्फ हमें दे रखा है ।

-


12 OCT 2021 AT 23:36

उस शाम की यादें कुछ इस तरह रूह में दौड़ती है ।

के तेरी जुल्फों का नशा उतरते नहीं उतरता इन साँसो से ।

#विहंग

-


4 OCT 2021 AT 20:54

बत से बत्तर है हालात इतनी खस्ता है ज़िंदगी
फिर भी जी रहे इसी उम्मीद में की,
इस झलतोझहत में या तो हालात ख़त्म होंगे, या ज़िंदगी ।

#विहंग

-


4 OCT 2021 AT 20:50

जंग तो कई है लढने के लिए जिंदगी में ।
लोग हमेशा जीतना चाहते है ।
जिस जंग के अंजाम से बखूबी वाकिफ़ थे हम।
वही चुनी हमने फ़ना होने के लिए ।

#विहंग

-


29 JUN 2021 AT 17:16

नकारात्मक मानसिकतेपेक्षा गोंधळलेली मानसिकता जास्त क्लेशदायक असते..

#विहंग

-


5 MAR 2021 AT 9:53

बातें अगर सिर्फ लफ़्ज़ों से बयां होती
तो खुबसुरती महज इक लफ्ज़ होता
चांद महज इक सितारा और आंखे जिस्म

-


11 AUG 2020 AT 22:05

भविष्याचा ज्ञात होते हुए भी, विधी में हस्तक्षेप न कर परिस्थिती को नियंत्रण रखना ही देवत्व है और कृष्णत्व भी..।

~विहंग

-


29 APR 2020 AT 19:17

सितारा बनने की होड़ लगी थी ।
आपने अभिनेता होना चुना ।

भीड़ में आकंडो के खेल के चर्चे थे ।
आप अभिनय से याद आते गए ।

~विहंग


-


Fetching Prasad Ganesh Thakur Quotes