Praphull ♡   (Praphull🖤)
683 Followers · 181 Following

read more
Joined 3 January 2020


read more
Joined 3 January 2020
2 HOURS AGO

तुम मेरी ज़िंदगी और वियना ~ ||

-


22 JUL AT 18:51

Her breath was on my skin.
She kissed me.
My eyes closed.

-


22 JUL AT 1:55

पी.एम.सी बस और तुम~

-


18 JUL AT 20:42





-


3 JUL AT 10:58

मुझ तक पहुंचने से पहले
तुम्हारी आवाज़
न जाने
कितने चीज़ों से टकराती होगी
पेड़-पौधे, धरती, आकाश
सब को चीर कर
जब वो मुझ तक पहुंचती है, तब
मेरे कानों के पास आकर
वो बगल से चली जाती है
तुम नहीं चाहती कि मैं वो सब सुन सकूँ
जो तुम बिना चिल्लाए नहीं कहती
मैं कुछ नहीं सुन पाता
मैं बस जान जाता हूँ कि
तुम मुझे पुकार रही हो.

-


3 JUL AT 0:02

बहुत सारी चीज़ अधूरी रह जाती है।

-


30 JUN AT 21:20

You came a long way,
and left.
Like a half filled bottle,
shattered after falling.

-


25 JUN AT 0:00

प्यार को जाते हुए देखना कैसा होता है
समुद को बहते हुए देखने जैसा तो नहीं होता
किसी गाने को गुनगुनाने जैसा भी नहीं होता
भरी धूप में छाता पकड़ने जैसा तो नहीं होता
न होता है एक किताब की बीच के गुलाब जैसा
किसी ग़ज़ल के खत्म होने के दुःख जैसा भी नहीं होता

प्यार को जाते हुए देखना आखिर कैसा होता है?
भरी ठंड में ठिठुरते हुए भींगने जैसा?
या शायद आधी रात तक नींद के बिन जागने जैसा?
मरने जैसा या मर - मर के जीने जैसा?
कभी कभी समझ नहीं आता,
प्यार को जाते हुए देखना कैसा होता है!

-


21 JUN AT 23:40

सपनो का अंत और यात्रा~

-


20 JUN AT 21:46






-


Fetching Praphull ♡ Quotes