Pranshu Rawat  
29 Followers · 8 Following

read more
Joined 3 January 2019


read more
Joined 3 January 2019
11 DEC 2023 AT 23:19

जाना ही है अगर तुझको... आए जाना,
तो जाना...... ये आना फिर चले जाना ,
ये क्या है ?
तेरे कमरे के कोने का कोई खिलौना नही।
जिसे देख तुझे तेरे बीते दिनों की याद आए
और फिर तू पास आए ,
नहीं.......।
ये मेरी जान है, ये मेरी जान है ।

-


3 OCT 2023 AT 10:08

सरकारें मौसम की तरह होती है
और मौसम का बदलाव जरूरी होता है
क्योंकि एक तरह का
मौसम हमेशा पीड़ा ही देता है।
सत्ता

-


27 JUN 2023 AT 0:49

देख कर उन्हे मैं शून्य हो जाता हूं,
आखों को मेरी मैं रोक नहीं पाता हूं।
अधरो को जिनके मैं चूम नही पाता हूं,
जिन्हे देखकर मैं सो नही पता हूं।
शून्य सा देखकर मैं मौन हो जाता हूं,
मैं मौन रह जाता हूं।

-


16 MAR 2023 AT 12:35

जब हो कोई मुसीबत में तो किसी को प्यार नजर आता है ,
किसी को घरबार नजर आता है ।
जब सच मे फसे मुसीबत में कोई नजर तो आया नहीं,
बस अपने साथ परिवार नजर आता है ।।

-


16 MAR 2023 AT 12:31

कभी नदियों से बातें करती है ,
कभी इन घटाओं से बातें करती है ।
बेफिक्र रहती है वो यूं तो ज़माने से,
पर सारे ज़माने की ही बात करती रहती है ।।
सबको छोड़ सकती है मेरे लिए इतना वो मुझसे प्यार करती है ।

-


21 NOV 2022 AT 23:11

नदी से दूर जाने को दिल करता है,
हो पहाड़ों में एक घर हमारा भी दिल करता है ।
अब तो लोग भी चिढ़ते है मुझे तेरा नाम लेकर,
क्यू ना तेरा इस दिल में आने को दिल करता है ।।

-


29 SEP 2022 AT 22:25

कभी इन रातों में तन्हा चांद को देखते है,
कभी नदियों तालाबों को देखते हैं।
तुझे जब देखा तो पता चला,
हम तो पागल है जो इन हवाओं को देखते है।

-


11 AUG 2021 AT 18:30

अगर मन मे कोई इच्छा जगी है,
तो उसको मारो नहीं।
तुम्हारे पास एक ही जिंदगी है,
हज़ारो नहीं।।

-


9 JUL 2021 AT 16:40

Baat jo bolti ho sachi nhi lagti
Nadan harkaten karne se bacchi nhi lagti
Tum udaas kyu ho mere dost
Ye udasi tumhare cehre pe acchi nhi lagti

-


5 JUL 2021 AT 8:41

Vo door jatey waqt bhi khud ko sabke pass kar rahi hai
Dil ki sacchi hai han is liye sabko udass kar rahi hai
Dori se kya fark padta hai 10 ho 100 ho ya 1000
Vo to aaj bhi hum sabke dilo per raaj kar rahi hai..

-


Fetching Pranshu Rawat Quotes