Prankit Sharma   (Prankit sharma)
71 Followers · 70 Following

mutual understanding
Joined 5 December 2018


mutual understanding
Joined 5 December 2018
19 DEC 2024 AT 22:48

हम शिमला मिर्च भी बनाते हैं,
तो वो भी तीखी निकलती

किस्मत हैं ही ऐसी तीखा नहीं खाते न ।

-


18 MAY 2022 AT 0:08


आए हाय पैसा ,,,,,

जीवन में न कोई मित्र ऐसा ।।।।




Please read caption

-


6 MAY 2022 AT 1:40

Life experience
कभी कभी एहसाह करते हैं ,
की तुम जैसा करोगे वैसा पाओगे !
कर्म का फल मिलता हैं !

खुशी के बदले खुशी ,,,
ये सब बस ऐसे ही बोल दिया गया लिख दिया गया मायने नहीं रखता बिलकुल भी ।

Any advise ?

-


11 APR 2022 AT 2:38

जाओ पूछो उनसे जो ज्ञान
देते हैं ये कैसा भाईचारा




-


14 OCT 2021 AT 22:33

Bollywood

-


10 SEP 2021 AT 0:53







-


14 AUG 2021 AT 0:33

नारियल खोल के अंदर का समान,
घर आने वाली नई बहू, और चुना हुआ दामाद ,
कैसे निकलेंगे कोई नही जानता 😏
क्या नारियल होगा दूध सा साफ,
क्या बहु करेगी सास-ससुर का सम्मान,
क्या कम दहेज में चलेगा दामाद का काम,
कोई नहीं जानता 🙃
नारियल चाहे कितनो हिला लो,
बहू - दामाद की जितनी चाहे कुंडली मिला लो,
दोष काटने की कितनो पूजा करा लो,
किसी बड़े तांत्रिक या पंडित बुला लो,
आगे क्या होगा कोई नहीं जानता 😅
नारियल को चाहे हथौड़े या पत्थर से तोड़ो स्वाद का ज्ञान कोई नहीं जानता,
शादी गोधली बेला में हो या संध्या प्रभात में ,
सामुदायिक भवन में या किसी बड़े रिजॉर्ट में,
आने वाले समय का ज्ञान कोई नहीं जानता🤣

-


20 JUL 2021 AT 9:06

आज कुछ आगे बढ़ी हैं कल थोड़ा और परसों एक कदम आगे और,
फिर दौड़ना सिख जायेगी।

पांव पर तो भरोसा हैं पर धड़कन का क्या,
आज चल रही कल शायद रुक जायेगी ।

-


11 JUL 2021 AT 23:51

हमे शक हुआ था उनकी नज़रों पर,
जिस तरह देखते हैं शायद वो शायर होंगे ।

पर वो शायर तो नहीं,
लेकिन शातिर जरूर निकले


-


1 JUN 2021 AT 2:32

उसे हर दिन थोड़ा भूलता हुं ,
हर रात याद संजोता हूं ।

कितना दूर हो चुका ये जानता हूं,
पर उसे वापस चाहता हूं ।

-


Fetching Prankit Sharma Quotes