Pranjali Gupta   (Nì$h@)
138 Followers · 49 Following

read more
Joined 30 September 2018


read more
Joined 30 September 2018
25 OCT 2022 AT 6:25

The fight is very difficult when it is against your own people.... The people who bring and brought you up with whom you are close as well as far at the same time... In these times even when you know that they are wrong still you don't want to get them punished...

क्यूंकि सब साथ रहें और खुश रहें यही दिल चाहता है और गलतियों से सीख लें, उसे दोहराएं ना....।।

-


22 OCT 2022 AT 22:40

क्या कुछ नहीं करता इंसान जीने के लिए,
और मरने के लिए......
बस किसी अपने की बाहें और चार कंधे खोजता है....।।

-


15 SEP 2022 AT 20:33

कभी पेट में मार दी जाती है,
कभी बाजार में बेच दी जाती है,
कभी नन्हें हाथों से मजदूरी करती है,
कभी पैसों के लिए जिंदा जला दी जाती है ।
ये औरत है साहेब!
जिन लोगों के द्वारा देवी रूप में पूजी जाती है,
उन्हीं के द्वारा बंद कमरों में हलाल की जाती है!

-


21 DEC 2021 AT 14:56

नारी तू शक्ति स्वरूपा, तुझमें समायी शक्ति सारी है,
तू ही लक्ष्मी, तू ही सरस्वती,
तू ही दुर्गा और काली है।

तूने ही है राधा सा प्रेम किया,
तूने ही दी सीता सी अग्निपरीक्षा है,
तूने ही दुर्गा बनकर असुर संहारे,
तूने ही ममता से गणेश-कार्तीके को सींचा है,
नारी तू गंगा है! पाप धोकर भी पवित्र,
तुझमें ही काली है, जो सर्व शक्तिशाली है।

तू जो झांके खुदमें,
तू एक ही रूप है, जिसके अनेक स्वरूप हैं,
नारी तू शक्ति स्वरूपा, तुझमें समायी शक्ति सारी है ।।

-


20 DEC 2021 AT 14:50

मोम का पुतला हूं,
डर लगता है!
कोई प्यार से छू ले अगर,
पिघल कर पानी न बन जाऊं!

-


10 DEC 2021 AT 8:16

गिरोगे नहीं,
तो समझोगे कैसे ?
उठोगे कैसे,
सीखोगे कैसे ?

-


18 APR 2021 AT 19:16

कितनी आसान होती है कुछ लोगों के लिए जिंदगी,
जैसे कोई तोहफा मिला हो ।
कुछ लोगों के लिए तो हर उगता सूरज एक नए जंग के आगाज की तरह है,
जैसे हर रात एक गहरा जख्म मिला हो ।।

-


23 JAN 2021 AT 1:19

अरमानों की ये कैसी चिता है,
ये कैसे खून के अश्क है,
खुदा तू राख से जन्नतें बना,
जन्नतें पाक साफ खाक न कर ।

-


18 JAN 2021 AT 1:33

The hunger for love is much more difficult to remove than the hunger for bread.

- Mother Teresa
















-


29 OCT 2020 AT 0:14

Imperfections are beautiful!

We are so used to admiring the perfect figurine of people but I think putting forward the imperfect common man and celebrating those imperfections is more important in today's world....

Because noone is perfect here

-


Fetching Pranjali Gupta Quotes