वो कैसे मेरी ही बातें मुझ ही से करता है,
मैं सोचती हूं, जैसे इतना खुबसूरत कोई क्या ही हो सकता है?
मैंने उसे बहुत बार ये कहना चाहा है,
फिर सोचा ज़हीन खुबसूरती को भी कभी कहा जा सका है?-
जो तेरे साथ रहते हुए सोगवार हो,
लानत हो ऐसे शख्स पर और बेशुमार हो!
- तहज़ीब हाफी🌱
-
सलाह, सवाल, सहारा,
सब बाद की बात,
पहले तो ये देख तुझे ज़रूरत क्या थी।
सही को सही ग़लत को ग़लत कहा,
फ़िर भी तुझे इतनी शिकायत क्यों थी।-
हज़ार बातें, कई बार हंसना, ढेरों शिकायतें
सब सही, सब ज़रूरी, बेहद अज़ीज़...
पर वो कहना रोज़ का,
'अभी और कितनी बातें करनी हैं ..❤️-
She writes pain,
even if it goes all in vain.
She describes love,
as it's the only thing that is all above.
She feels all emotions,
even if she knows how will it effect.
She is stronger and more,
but that's not what you think about her.
She is life, hustle and breathe,
& some consider her just a lables of good, bad, pretty & whore.
She takes so much from society,
including its non considerable abilities of judgement.
You want to tell your perspective about her I know,
but no, there's something else what could be better than your damaged sense of humor & livid mouths of garbage.
Okay bye🫶-
To love is to let them be.
To feel is to let you be.
To get is to give it up.-
खैर बांते तो ताउम्र की हैं, उन्हें रहने दो...
आज ज़रा नज़रें पढ़े, खामोशी सुनें, लफ़्ज़ों को आज रहने दो!
अजीब रिवाज़ है बे तकल्लुफ मोहब्बत के,
ज़िन्दगी हैं ये इसे ज़िन्दगी ही रहने दो!!-
कुछ बात करोगे सफर की,
या मंज़िलों की फ़िक्र में हो,
तुम बोलने दो बोलू मैं,
आजकल तुम कितने ज़िक्र में हो!-
सुना है, आँखें बयां करती है कि दर्द है, और है,
ये बे-तकल्लुफ मुस्कुराहटें बेमानी है, रहने दो!
-
रह जाती हैं बाक़ी, बातें सारी,
ये ऐब-ओ-आराम तुम्हें तन्हा ही मारेगा!-