Term for someone who shares everything happy about him like an Extrovert,
But stays silent about all his fears, pains and insecurities....like an Introvert !!-
Automobile Designer
चाय और चर्चे ☕❤
Poetry, Thoughts, शायरी, नगमे।।
आओ किसी दिन इस गली महफिल जमाते हैं।
कुछ किस्से सुनाते हैं, कुछ गीत गुनगुनाते हैं।।-
Every destination is a new beginning.
Choose your beginnings wisely. 😊-
अपनों के लिए अपनों से ही लड़ा हूँ,
पर न जाने क्यूँ,
हर मोड़ पे अकेला ही खड़ा हूँ।-
वो लहरों के मज़े लेके ही आगे बढ़ गए।
जो गहराई देखते मेरी, तो यहीं बस जाते।।-
कभी चलना साथ, मेरे खयालों के शहर ।
मंज़िल से खूबसूरत है अपनी डगर।।
कुछ किस्से मैं कहूँगा, कुछ तुम सुना देना।
मैं चाय बना दूँगा, तुम maagie खिला देना।।-
सुनसान सड़कों पर सुहाना सफ़र चाहिए,
मुझे चाय जैसा एक हमसफ़र चाहिए !-
बुरा न लगाना के मैंने तुम्हें पास आने न दिया।
डर था,
के नज़दीकियों से मोहब्बत बेइंतहा न हो जाए।।-
तुम उस जीत को कभी हासिल नही कर सकते,
जो तुम्हे लगता है के तुमसे भी बड़ी है।
तो जीत पाने से पहले उस जीत पर,
विजय पाना ज़रूरी है।।-