एक नई सी ज़िंदगी तलाश रही हूँ …
बस एक मैं
और मेरा ये ऐनक..!!
-
उम्र के इस पढ़ाव में आके
अब तक समझ नहीं पाई!!
जो कहते है हमे तुमसे प्यार है
उस प्यार का अर्थ
अब तक समझ नहीं पई!!
-
वो कहते है सारे राज़ खोल दो, हम है …
फिर …
वो कहते है तुम 13 मार्च से पहली वाली बन जाओ ..!!-
What is love?
They say -
It’s a feeling whether they’re with you or not …
I say -
Love is sacrificing everything,still fells complete and happy ..-
उनसें मिलना, वक्त गुज़ारना,उन्हें निहारना , उनकी मुस्कान , उनका रोना, रो कर गले लगाना , फिर मुस्कुराना , हाथ थामना….
इतनी सी ज़िंदगी है बस मेरी !!!!-
सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क़ कर के….
बस जो रह गया …. वो तुम हो ..!!-
खैरियत से होंगे वो
बस एक यही सोच सुकून देती है …
वरना दिल की हर धड़कन
हर बार एक नई सी उलझन देती है .!!-
इश्क़ में सबसे ख़ूबसूरत
इंतज़ार है !!
इश्क़ की सबसे बड़ी पीड़ा भी
इंतज़ार है!!!-
इस बार मैं कुछ भी सम्भालना नहीं चाहती
अब जो बिखरे तो बिखर ही जाए !!!-