अज्ञानता का अंधापन
ज्ञान के अंधेपन से
कई गुना बेहतर है
-
Pranay S.
(Pranay✍️)
57 Followers · 23 Following
Quotes पसंद आए तो बताना ज़रूर 👍👍
Joined 23 February 2021
18 FEB 2024 AT 2:22
सांझ के दो पंछी…
एक डूबती किरनों के
पीछे पीछे उड़ चला …
और दूजा वहीं खड़ा
घनी काली रातों से
लड़ता रहा झूझता रहा …
न जाने सवेरा किसने देखा ।।-
9 NOV 2023 AT 8:59
न जाने क्यों
सब छोड़ने को
जी चाहता है
बीते कल से
मू मोड़ने को
जी चाहता है
मन का तूफ़ान
कुछ इस कदर
बढ़ रहा के
रिश्ता जो बन न सका
उसे तोड़ने को
जी चाहता है-
29 OCT 2023 AT 8:51
खामोशी सिर्फ़ बेरुख़ी की आवाज़ तो नहीं
मन में दबे अनंत ख़यालों का साज़ भी मौन ही है-
23 AUG 2023 AT 0:13
किसी के दिल का रास्ता
कुछ यूँ ढूँढा हमने
कि ख़ुद के मन का पता
भूल बैठे ॥-
28 JUL 2023 AT 22:44
औरंगज़ेब की
मज़्ज़िदें तोड़ते तोड़ते
तुम ख़ुद में एक
औरंगज़ेब बना दोगे-
23 JUL 2023 AT 1:39
सच्चा प्रेम अक्सर ही
दोहरी ज़िंदगी जीने लगता है
एक दिन के उजाले में
और एक देर रात की तनहाइयों में ॥-
10 JUN 2023 AT 3:25
नक़ाबपोश ही तो
सच्चे मिलेंगे
ज़माने में …
यहाँ चेहरे पर लोग
चेहरा लगाये घूमते हैं ॥-