Our existence is like a badminton match where we face our life as opponent.
We smashed the opportunity given by the life and settle down, thinking we have won the match, feeling proud of our achievement, our skills and our talent. But wait, moments later a drop will come from the opponent and will land far away from our reach.
Since we have settled down we won't be able to tackle it.
Though what we were thinking as our win finally converted to a loss.
The point is to never settle down.
Go and smash the opportunities in your way but do remember, the life is better player, so an unexpected drop across the corner is expected.
Again if we missed the opportunity didn't mean we lost the game, shuttle will come again. The chance may be better to score this time and if we've learnt from our past we'll roar back with better power and strength.
This time to win, to smash, not to settle but to take the drop, to play along, to roar, to enjoy, to live and to achieve.
Never settle down-
आंख मूंदे जो नज़र आया, वो हालात लिखता हूं।
Writing i... read more
फेंका जब भाला उसने
स्वर्ण पदक को चूमा जिसने।
तब पूरा भारत देख रहा था
शान से तिरंगा झूम रहा था।
गौरव से हम सीना फुलाए
हर आंखों में आसूं आए।
हर प्रयास सफल हुआ आज
हां, जीत गए हमारे "नीरज"।
स्वर्णिम अक्षर में लिख जाएगा
नाम तुम्हारा, जन-जन दोहराएगा।
याद रखेगी हर पीढ़ी तुमको
तेरे संघर्ष और बलिदानों को।
दौड़ पड़ेंगे कुछ नए सपने भी
तेरी राह चलने, तुम जैसा बनने को।
विजय की सूची निकलेगी जब
शान से कहेगा पूरा भारत तब।
फेंका था जब भाला उसने
था स्वर्ण पदक को चूमा उसने।।-
मोहब्बत आहिस्ता आहिस्ता ही हो तो अच्छा है
यहां बेइंतहां इश्क़ की इंतेहां भी देखी है हमने।-
Your tight and warm hug,
where i hear your heart beat
Staring into your eyes,
The place where two souls meet
Those lip locking kiss,
which connects me to myself
Your firm and intimate touch,
makes me forget myself
The warmth of your breath,
When I sense all over my body
It feels like true heaven,
Your presence make me cozy
When you hold me close
we loose our attire
The grip of your body
Sets water on fire
The cloudy evening
When rains all over the night
You cry loud, you moan hard
Makes me feel loved and light.-
किसी ने देखे गड्ढे, किसी को चांद खूबसूरत दिखाई दिया
किसी ने टटोला हुस्न,... तो किसी को हुनर दिखाई दिया
मियां हमने सुना... ................तुमने सारा जहान है देखा
तो इतना बताओ, ..तुम्हें किसमें क्या क्या दिखाई दिया?-
कुछ लोग आगे बढ़ गए थे, मुझे पीछे देखकर
अब आज पीछे खड़े हैं मेरे, मुझे पीछे छोड़कर-
युं तो आइने से रोज होती है मुलाकातें
पर,
तेरे एहसास-ए-रुह में खोना है मुझे
हां मैं पंछी हुं उनमुक्त गगन का मगर,
तेरे पिंजरे में कैद होना है मुझे।-
कुछ गिले हैं अपनों के बीच में
कुछ दरारें बढ़ गई है दरमियान
रह रह के दबे ज्वार फुट पड़ते हैं
गड़े मुर्दे उखड़ जाते हैं बीच में
बातें शुरू होकर बिगड़ जाती है
हर दफा कुछ कसर रह जाती है
सब कहते, पर सुनता कोई नहीं
हैं समझाते, पर समझता कोई नहीं
कैसे देखेंगे वो ज़मीं की हकीकत
मोटी दीवार है आंखों के बीच में
मन - आंगन शिकवों से भरे क्यों हैं
ये ईर्ष्या के फूल घर में खिले क्यों हैं
लगी ठेस.. को भूल भी जाएं तो क्या
कुछ गलतियां सुधर भी जाएं तो क्या
रिश्तों की डोर सुलझे भी तो कैसे
कोयल संग, कौआ चहकता है बीच में।-
यूं अकेले में, जो गुम तुम होते नहीं
सच कहूं, तो हम तुम्हें यूं खोते नहीं
हंसते हंसाते, तुम यादों कि सौगात दे गए
ऐसे बिछड़े हमसे, की आंसुओं की बारात दे गए।-
मालूम नहीं, इस ज़िन्दगी को क्या चाहिए मुझसे
ना आगे बढ़ने की ज़िद है, ना ही ठहरने को राज़ी।-