pranaba pattnaik   (Dil ki baat by Pranab)
39 Followers · 20 Following

read more
Joined 12 October 2018


read more
Joined 12 October 2018
8 JUL AT 14:00

हाँ,
इस बेईमान दुनिया में,
ईमानदारी जताने चला ।

नफ़रत से उगी कांटो में,
प्यार के दो फूल खिलाने चला ।

माना के मेरी मंजिल,
पाना है बेहत मुश्किल ।

पर इन मुश्किल हालात में भी,
अपना वज़ूद बनाने चला ।।

-


3 MAY AT 15:28

कुछ ऐसा चढ़ा है तेरा नशा,
दिन हो या रात बस तेरी
याद में खोया रहता हूँ ।

तेरे प्यार में ये ज़ालिम ऐसे फ़सा,
पाके सामने बस तुझे
गले लगाना चाहता हूँ ।

-


10 APR AT 23:37

क़िस्सा ये कैसा ,
जो ना तेरा न मेरा ।
हिस्सा ये कैसा ,
जो ना तेरा न मेरा ।

फिर भी ना जाने क्यों..

इतना प्यारा लगता है
हमारे ये किस्सा ।
जिस्म के हर क़तरे पर है
बस तेरा ही हिस्सा ।

-


9 APR AT 23:14

ये नाराज़गी आपकी
कहीं मार ही ना डाले हमे,
ये बेताबी आपकी
कहीं उलझा ना डाले हमे ।

है अगर कोई शिकवा
तो बस इशारा करले हमे,
है अगर दिल में बेताबी
तो गले लगाले हमे ।

-


8 APR AT 23:16

हाँ, तुम्हें मैंने अभी तक
जाना भी नहीं,
तो ज़ाहिर सी बात है
की पहचाना भी नहीं ।

पर पता नहीं क्यों
जब से देखा हूँ तुम्हें,
लगा कभी भी ये चेहरा
कोई अनजाना ही नहीं ।

-


7 APR AT 23:24

इसे मेरी गुस्ताखी कहो या मासूमियत,
के ख़्वाब में भी आपसे शरारत करता हूँ ।

कुछ तो है आपकी ऐसी अदा और इनायत,
न चाहके भी आपकी दीदार करता हूँ ।।

-


5 APR AT 18:11

ये रूह कहाँ मानती है
फ़ासलों की बेईमानी को,
ये तो बस दिल की ग़ुलाम है
जो मिटा देती है दूरी के हर पैमाने को ।।

-


4 APR AT 23:19

कुछ फ़ासले हैं
जो मिटानी है ।
कुछ दर्द है
जो भुलानी है ।

बस इंतज़ार है
किसीकी साथ का,
जो मिल जाए
तो रूबानी है ।।

-


3 APR AT 20:00

कभी हम भी किसीके
प्यार में ख़ुद को भुला देते थे ।
कभी हम भी किसीके
ख़ुशी को बस अपना बना लेते थे ।

आज उसको भुलाने के लिए
हम ख़ुद को सजा देते हैं ।
निकालके ख़ुशी का जनाजा
हम ग़म में डूबे रहते हैं ।

-


27 MAR AT 17:18

देखके उनका हसीन चेहरा,
मेरा दिन जैसे बन गया सुनहरा ।

जब मिली उनकी नज़रों से नज़र,
ख़ामख़ा ही ये नाचीज़ बन गया है शायर ।

हाए, कैसा है ये उनका अनोखा नूर,
जो तोड़ दिया ये दिल के सारे ही दस्तूर ।

रखना है उनको अपने दिल के क़रीब,
इसी लिए मिटा देंगे हम सारे ही रक़ीब ।।

-


Fetching pranaba pattnaik Quotes