Pramod Kumar Yadav   (प्रमोद कुमार(p.k))
319 Followers · 101 Following

read more
Joined 5 December 2017


read more
Joined 5 December 2017
25 OCT 2023 AT 16:49

मैं मेरे अपनों से आपकी बात करता हूँ
मन्दिरों में माथा टेक अरदास करता हूँ
मेरे जीवन को स्वास्थ्य कर दो भगवन
मैं ख़ुद को तेरे चरणों में समर्पित करता हूँ

-


15 OCT 2023 AT 22:21

टूटने जितने ख़्वाब थे सब टूटकर बिखर गये
नही रहे हम सफ़र में ठहर कर अब घर गये
यूँ तो मंज़िल के रास्ते जा कर लड़खड़ाये हैं
कुछ बचा है ज़हन में कुछ दफ़ना कर आयें हैं!

-


14 OCT 2023 AT 0:37

तुम नाराज़ रहती हो मेरी अपनी कहानी है
ज़िंदगी ने सब कुछ छीना बचा आँखों का पानी है
मैं बरसता नही हूँ तुम पर बस समय की मेहरबानी है
मेरे जिस्म में चढ़ा पोशाक तुम्हारी आख़िरी निशानी है

-


13 OCT 2023 AT 0:32

हवा आज पुरवाई चली है
पुराने ज़ख्म फिर दुःखने लगे है,
शायद लौटकर वो गाँव आयी है
उसके बच्चे फिर रोने लगे है !

-


7 OCT 2023 AT 16:31

दाँव पर सब कुछ लगा है
शेष अब दो क्षण बचा है
संघर्ष से लड़ते हुये,
पार पाने का हौसला है!
मौत से हम बेख़बर है
ज़िंदगी का ये सफ़र है
मंज़िल को अब तोड़ना है
टूटे सपनों को जोड़ना है!

-


11 SEP 2023 AT 9:58



अब जब सब कुछ हो चुका, शेष दो क्षण है!
आख़िरी दाँव पर लगा हुआ ,छात्रों का जीवन है!
तब मानवता को ध्यान में रखकर,
एक फैसला आपको लेना है!
छात्रों को स्थानांतरण देना है,
भविष्य उनका बचाना है!

-


9 SEP 2023 AT 10:51

खुद के देश की सेवा का भाव लेकर हम गये,
अब वो पूछते है किससे पूछकर कब,
और क्यों गये !
हम ऐसे लड़ते लड़ते मर जाएंगे एक दिन,
बैठकर तुम देखना फिर सोचना की क्यों मरे ,
और क्यों गये!

-


9 SEP 2023 AT 9:41

ये समय तकलीफ़ का है
एक आशा उम्मीद का है
छात्रों का भविष्य बचाने का है
उनको न्याय दिलाने का है
हुक्मरानों सहारा बन जाओ
तुमको कर्तव्य दिखाने का है
परिस्थितियों का कैलेंडर फेंक दो
ये समय स्थानांतरण दिलाने का है
छात्रों का भविष्य बचाने का है

-


22 MAR 2019 AT 1:03

तुम नहीं थी तुम्हें याद किया
खुदा से तेरे लिए फ़रियाद किया
रंग गुलाल और अबीर सब भेजा
हवा चली मैं नाम से तेरे उड़ा दिया

-


22 MAR 2019 AT 0:19

तेरी गैर मौजूदगी मेरी तन्हाई
तेरी यादें मेरी ख़ामोशी और उदासी
के मध्य मैंने तन्हा तन्हा होली मना ली

-


Fetching Pramod Kumar Yadav Quotes