21 SEP 2019 AT 21:59

वक्त-वक्त का हिसाब रखने वाले याद रख,
वक्त सबका हिसाब रखता है;
जो आज खुलकर हंसता है,
वो भी कल को रोता है।
जिनके सर पर है आज ताज,
उसे भी कल को मोहताज रखता है।।

प्रमोद कुमार सैनी

- प्रेम