A Dream Left Behind
You were looking beautiful on your day,
A vision that took the breath away.
You are still the best girl I know,
But now, it is time I let go.
For with that news, my last hope died,
No dreams remain where love once tried.
I lost the sweet, simple, perfect girl—
My peace in this chaotic swirl.
I do not go to your house lane now,
I tossed aside the five rupee coins somehow.
Yet still, I pause, and still, I pray,
That joy and peace light up your way.
I wish for your happiness, calm and true,
Though mine was a dream that never grew.
So here I stand, quiet and still—
Loving you, beyond my will.-
Renovating Hearts
We live in houses that wear with time,
With crumbling walls and broken tiles.
The windows crack, having termite bites,
Still, we renovate for a ray of light.
We patch the walls, sweep the dust,
Replace the glass and fix every rust.
We control the pests, retile the floor,
And welcome everyone by fixing the door.
But hearts too show wear and tear,
They cry silently, having need for care.
So why, when hearts carry their scars,
Do we turn away and pull up bars?
One should stay and lend a hand,
To help them realize and understand.
Like the homes they do can change,
If one stays and guides them again.-
रिश्तों का चालक
शायद मैं उसके लायक नही,
एक काबिल बालक नही।
खूबियां हैं मुझमें कुछ ख़ास नही,
क्या मैं रिश्तों का अच्छा चालक नहीं।
परवरिश तो मेरी सही हुई,
पर ना जाने मुझसे क्या भूल हुई।
ना जाने उसकी क्या मज़बूरी हुई,
जो वो है मुझसे दूर हुई।
कई अपनो ने दिखाए है अपने रंग,
जिसकी वजह से हुआ उसका ये मोह भंग।
मुझको दे दिया ये असहनीय गम,
आखिर क्यूं एक ना हो सके हम।
शायद मैं था एक उबाऊ आदमी,
जिसने फेर दिया उसके सपनों पे पानी।
अब मेरे हाथों मे उसका हाथ नही,
क्यां मैं रिश्तों का अच्छा चालक नही।-
किराएदार का सफ़र
हमने उनको माना अपने घर के समान,
करते थे उस घर का दिल से सम्मान।
फिर भी हासिल ना कर पाए वो मुक़ाम,
जो उन्होंने दिया हमे किराएदार का नाम।
ना जाने कैसे आ गई दीवार में दरारें,
जिसे ठीक ना कर पाए हम सावरे।
चाहते है हम उनको आज भी शाम सवेरे,
फिर भी हम उस घर के नही बन पाए प्यारे।
उन्होंने इस किराएदार को गैर बनाया,
घर की डाकपेटी को बंद करवाया।
हमारी यादों को उन्होंने इस कदर भुलाया,
उस मकान का रंग रूप ही बदलवाया।
उस मकान में आया एक नया अनजान,
जिससे हो गई उनकी अच्छे से पहचान।
शायद उस अजनबी का घर बन जाए वो मकान,
जिससे खूबसूरत हो जाए उनकी सुबह शाम।
जिस घर को हमने अपने हाथो से सजाया,
जिसमें था हमने अपना पूरा संसार बसाया।
उस खूबसूरत घर में रहने कोई गैर आया,
इन सब बात ने हमको बहुत सताया।
हम किराएदार है तो होना ही था बेघर,
एक राहगीर की इस दुनिया में कहां कदर।
भटकते रहते हैं हम इधर से उधर,
हमारी मंजिल ना जाने है किधर।-
जीवन का पथ
पथ प्रदर्शक बन अपना,
पुराने राहों पर मत भटकना।
अंधेरे में खुद को रौशनी दिखाना,
आगे आएगा नया कल अपना।
क्यूं करता है बातें बीती,
जीवन की है यही रीति।
यहां लोग है भाँति भाँति,
सिर्फ तू है अपना सच्चा साथी।
तुझको है अपना फर्ज निभाना,
इस बात को तू भूल ना जाना।
तुझको है रोज़ी रोटी कमाना,
अपनी जिम्मेदारियों को है उठाना।
तुझको अपना आशियाना है बनाना,
अपना खुद का भविष्य सवारना।
तुझको अपने जीवन को है सजाना,
हँसी खुशी मधुर गीत गुनगुनाना।-
Dear ISRO
Again you have made us all proud,
Your hard work had done the shoutout.
Though previously landing was not soft,
The lander had it's connection lost.
Others have laughed but it was just a halt,
Since you had new mission to craft.
The duration in between was a momentary recess,
This time mission had to be a success.
Showing you are not the one who surrender,
Sent the Pragyan rover on moon to wander.
Though you have many challenges to face,
But proved slow and steady wins the race.
Earlier world says moon is beyond your reach,
But you were determined to achieve this feat.
Vikram stands as the first at the moon's South Pole,
Now the whole world praising your success scroll.
This day have been a remarkable eve,
You have many more milestones to achieve.-
खतों की मोहब्बत
अनकही बातें कह देते है खत,
दिल के राज़ खोल देते है खत।
पहले कागज़ पे लिखे जाते थे खत,
अब डिजीटली भेजे जाते है ये खत।
खत से है मेरा पुराना लगाव,
शुरू की इसने हमारी कहानी की नाव।
कभी धूप में दी इसने छाव,
पर टाल ना कर सका ये हमारा अलगाव।
तेरा बीसवां जनमदीन था मेरे यार,
वो बीस डाकपत्र आकार खत थे मेरा उपहार।
उन्होंने दिए थे तुझे सुझाव,
तेरी ना का हां में हुआ बदलाव।
कई बातें लिखी थी उनमें,
तेरे कई असुरक्षाओ का अंत था उनमें।
पर वो बातें तुझे अब याद नही,
खैर इसमे तेरा भी कोई दोष नही।
— % &हमारे रिश्तों का कठिन दौर था,
तेरे उन खतों में तेरा पैग़ाम था।
मैं तेरी तकलीफों से अनजान था,
समय पर खतों का जवाब ना देने वाला नादान था।
इसमें मेरी भी गलती नहीं,
क्योंकि उस वक्त बातें सही से हुई नही।
मैं भी तब थक चुका था,
फिर से कोशिश करने की हिम्मत हार चुका था।
जब बात की गहराईयों को समझा,
अपने जज्बातों को खतों में साझा।
पर देने के वक्त को उपयुक्त ना समझा,
जिसने काटा हमारे रिश्तों का मांझा।
मेरे जवाब देने में देर हो चुकी थी,
मेरी मोरनी मुझसे रूठ चुकी थी।
तू मेरे पहुंच से दूर जा चुकी थी,
इसमें गलती सिर्फ मेरी थी।
— % &जो खता किया उसकी सजा तो मिलनी थी,
इस गलती की माफी तो मुझे मांगनी थी।
एक माफीनामा भरा खत तो लिखना था,
वो तुझ तक किसी तरह पहुंचाना था।
वो खत आज भी तुझ तक पहुंचा नही,
शायद मैं खत देने के लायक नही।
वो खत तो तूने ना कबूल किया,
पर मेरी हर गलती के लिए मुझे माफ किया।
जो जात पात ना कर पाया,
वो हमने खुद कर डाला।
हमने ना जाने कौन सा भ्रम पाला,
खुद को एक दूसरे जुदा कर डाला।
तुझे कभी एहसास हो तो करना इकरार,
वो खतों वाला प्यार आज भी है बरकरार।
तू एक बार दिल से मुझे पुकार,
मैं फिर से तेरा हो जाऊंगा मेरे यार।— % &-
On this Independence Day, I just want to be free from hatred. No hard feelings for anyone. I am sorry if my words or actions have hurt anyone. I know my (ex-)friends are good person at heart, but sometimes the situation is not apt. Otherwise, we all want good things for our loved ones. I just want to apologize to whomever I have hurt. I am not acknowledging that I was wrong, or the other person was right. Rather, I just wanted to end things on a good note. May you all lead lives filled with happiness and success.
-
The efforts of freedom fighters are unmatched and unparalleled. They lived for generations to come. Some of them may know that they might not be able to live in an independent country, they keep on trying so that their upcoming generations can breathe fresh air, play on independent soil, and fly in the open sky. They might have gotten tired, but instead of giving up, they continued to motivate themselves. Back then, India wasn't a country as we know it now, nor is it defined by its current borders; however, it was a nation defined by a shared sense of unity. We should not disrespect our freedom fighters by debating whose contribution is more; they all have done their parts very well. This freedom is the result of the combined efforts of all of them, whether it's Gandhi ji, Bhagat Singh, Subhash Chandra Bose, Chandrashekhar Azad, or other great individuals. We should seek inspiration from them. We enjoy freedom because of their attitude of not giving up and their willpower to push themselves even harder (if and when they got tired.) Thanks to their efforts, we enjoy freedom and can express ourselves openly. Let's honor them and use this freedom judiciously.
-
जब एक पंछी को पिंजड़ा पसंद आने लगे,
उसे अनवरत आकाश में उड़ना अप्रिय लगे।
जब एक मछली को मत्स्यालय भाने लगे,
उसे खुले जल की धारा सताने लगे।
जब एक शेर को पशुवाटिका की याद आने लगे,
उसे वन में दहाड़ने से डर लगने लगे।
जब एक गज को महावत का साथ भाने लगे,
उसे अकेले घूमना सूना लगने लगे।
तो कोई आज़ादी को कैसे मनाए,
संजोए सपनो को कोई कैसे भुलाए।
अनकहे वादों को कोई कैसे निभाए,
पुराने रिश्तों की ओर कोई क्यूं ना खींचा जाए।
कोई कब तक अपने हाथ जोड़े,
बीते वक्त को कोई कैसे मोड़े।
कोई किस हद तक खुद को बदले,
आखिर कब तक कोई उनकी राह देखे।-