Prakhar Srivastava  
331 Followers · 46 Following

I'm...
Therefore I should write ❤️

Instagram : iprakharsrivastava
Joined 22 June 2017


I'm...
Therefore I should write ❤️

Instagram : iprakharsrivastava
Joined 22 June 2017
7 MAR 2019 AT 0:26


बहुत से ख्वाबों को जलाया है...
बहुत सी ख्वाइशें बिछड़ी हैं मुझसे...

शायद,
मैं खुद में एक मसान हूँ...

-


27 FEB 2019 AT 19:00

कल तक जो मेरा था...
आज वो मेरे ख़िलाफ़ है...

सच तो नज़र आ रहा है...
मगर पहना उसने झूट का लिबास है...

-


25 FEB 2019 AT 19:12



तुम थोड़ी देर और रुक जाती...

शायद वो भी कह देता जो तुम सुनना चाहती थी...

-


10 FEB 2019 AT 22:38

फिर किसी रोज़ मुलाक़ात हो जाएगी...
ज़रा राह-ए-इश्क़ पर निकलने तो दीजिए...

मन भर जाएगा सफर से भी...
एक दफ़ा दो दिलों को बिछड़ने तो दीजिए...

-


4 FEB 2019 AT 16:02

जल रहा था हर एक ख्वाब उसकी नफरतों की आग में...

मैं बेखबर मोह्हबत का अलाव समझ सोता रहा...

-


30 JAN 2019 AT 15:41

कुछ ठहरे हुए जज्बातों को बेताब किया उसने...

जब मेहंदी वाले हाथों से आदाब किया उसने...!

-


17 JAN 2019 AT 14:43

Bhool Gaya Hoon ❤️🖤❤️


(Full poem in Caption)

-


15 JAN 2019 AT 8:21

दफ्तर की ओर कदम बढ़ रहे थे...
तभी कानों में एक आवाज़ आयी - "भा कटे "
और आसमान पर नजर गयी तो एक पतंग मानो अपने ओर मुझे बुला रही थी...

मैं वो पतंग पाना तो चाहता था,
पर उस तलक एहसास हुआ की शायद अब ये बचपन नही है, और ज़िन्दगी सिमट गई है 4×4 की क्यूबिकल में...❤️

-


5 JAN 2019 AT 21:49


वक़्त भी बड़ी पैनी नज़र रखा है मेरे हर एक चाल पर...

कभी मिली फुरसत तो वक़्त को भी वक़्त का एहसास दिलाऊंगा...❤️

-


30 DEC 2018 AT 22:57


ऐ ज़िन्दगी,
थोड़ा ठहर जाना आगे किसी मोड़ पर...

वक़्त लगेगा मुझे तेरे मुताबिक जीने के लिए...

-


Fetching Prakhar Srivastava Quotes