Prakhar Sen  
9 Followers · 49 Following

Joined 6 July 2025


Joined 6 July 2025
20 MINUTES AGO

मगर मेहनत सही दिशा में की जाए
तभी वो काम सार्थक होता है

-


10 HOURS AGO

शब्दों का व्यापार करता हु
मैं खत से इजहार करता हु
खुद से ज्यादा तुमसे प्यार करता हु
बहुत हुआ अब रूठना तुम्हारा
जल्दी आओ में तुम्हारा इंतेज़ार करता हु

-


12 HOURS AGO

आज ना हुई तो कल होगी जीत
इतनी छोटी जंग से तू ना हो भयभीत

-


13 HOURS AGO

यह इश्क का बुखार है सर चढ़ के बोलेगा
यह चाहत का खुमार है सर चढ़ के बोलेगा

-


19 HOURS AGO

बारिश की बूंद सी है तेरी यादें
जब भी आती है दिल खिल उठता है

-


19 HOURS AGO

अक्सर बदलने वाले हमारे अपने ही होते है
वरना गैरो को क्या पता हमें किस चीज से तकलीफ होगी

-


20 HOURS AGO

धोखा करके तुम खुश हो रहे हो
कभी पूछा तुम क्यों रो रहे हो
हो गया है खत्म अब सब अपना
रह गया वो बस एक अधूरा सपना

-


YESTERDAY AT 8:57

कभी सह कर कभी कह कर
कभी पा कर कभी खो कर
कभी बता कर कभी छुपाकर
कभी भुला कर कभी भूल कर

-


14 JUL AT 21:51

हर किसी के हाथों में बिक जानो को तैयार नहीं
यह मेरा दिल है
तेरे शहर का अखबार नहीं

-


14 JUL AT 21:44

चेहरा भूल न जाना मेरा
आज भी याद है मुस्कुराना तेरा
तू भूल जाए तो देख लेना
आईना
आंखों में दिख जाएगा चेहरा मेरा

-


Fetching Prakhar Sen Quotes