Prakhar Chaubey   (Prakhar Chaubey)
13 Followers · 4 Following

तुम मेरी छंद की रचनाकार हो...
Joined 26 December 2017


तुम मेरी छंद की रचनाकार हो...
Joined 26 December 2017
28 MAY 2018 AT 18:17

#मन
कभी चंचल हुआ करता था ये मन ....
आज-कल न जाने स्थीर सा हो गया है,
कभी तारों के आगे का भी सोच लेता था ये मन...
अब तो बस बादलों में ही खो कर रह जाता है,
कभी इसे खुद को जानने का वक़्त नही मिला..
अब तो ये बस खुद के ही सवालों में उलझा सा रहता है,
कभी मैं इसका गुलाम हुआ करता था...
आज-कल न जाने वफ़ादारी निभा रहा है ये मन।

-


28 MAY 2018 AT 12:56

#मेरी कलम
न जाने मेरी कलम थक सी क्यू गई है...
खयालो की स्याहि से न जाने कितने रंग बिखेरते-बिखेरते खुद ही बीखर सी गई है,
बीते हुए वक़्त को पन्नो के बीच कैद करते-करते
खुद में ही कैद सी हो गई है,
न जाने मेरी कलम थक सी क्यू गई है...
न जाने मेरी कलम थक सी क्यू गई है...

-


23 APR 2018 AT 0:34

जो भी है...सही है,
मैं यहाँ आ गया,तू वहीं है।
वक्त मुझसे ये क्यों कह रहा,
ये मेरा साथ क्यों छोड़ रहा।
क्या वो वक्त तुम्ही हो,
अगर हो,तो क्या हो
अतीत हो या कल हो,
या फिर,जो बित रहा वो पल हो।
जो भी है,सही है...
जो भी है,सही है...

-


13 APR 2018 AT 22:04

My decisions are becoming slave of the feelings about her...
which sneak peek through the window of ignorance.

-


31 MAR 2018 AT 0:20

न जाने ज़िन्दगी के किस छोर के तरफ जा रहा हूं ,
मैं खुद से ही दूर होता जा रहा हूं ।

-


28 MAR 2018 AT 1:48

Not a single thought about you in a whole day is just like a day without a cup of tea ...

-


14 MAR 2018 AT 19:59

There was a time when I used to listen bollywood romantic and joyful songs....
But suddenly I started listening LINKIN PARK....and I came to know something better about life.
#thanks_chester

-


13 MAR 2018 AT 16:12

I have become the face of the clown that makes people laugh and puts smile on their face but no one knows what is the truth behind that mask of that clown.

-


9 MAR 2018 AT 16:33

You know what is special about your name?
Whenever I see your name somewhere written or hear it, your personable face and all the memory related to you comes to my mind.

-


7 MAR 2018 AT 0:59

...I am lost somewhere in the echo of thoughts about you in my mind...

-


Fetching Prakhar Chaubey Quotes