कई बात ऐसा होता है कि,
हम अपनी पर्सनल रीजन की वजह से अपनी पर्सनल लाइफ खराब कर रहें होते है!-
मुझे सुकून और प्यार, एक साथ पाना है,
मुझे मेरे अपनों के साथ, उज्जैन जाना है!-
भले ही मेरी जिम्मेदारियां मुझे परेशान कर रही हो,
लेकिन ऐसा तो नही,
कि मैं उन्हें छोड़कर अपनी अलग दुनिया मे ही बस जाऊं!-
जब एक पिता अपने बच्चे से दूर हो, और एक लंबे समय अंतराल उसे देखा भी ना हो तो,
उस पिता की अंतरात्मा कैसे कांप उठती है,
सिर्फ वही जान सकता है!
एक पिता बयां नही कर सकता, पर जान तो उसकी अपने बच्चों मे ही होती है!
Miss you beta...
-
प्रेम की एक सीमा होती है,
मोह की नही,
प्रेम है तो उसकी खुशी के लिए, उन्हें सारे बंधन से मुक्त किया जा सकता है,
किन्तु अगर मोह है तो, हम चाहकर भी उन्हें खुद से मुक्त नही कर पाएंगे!-
बहुएं कहती है कि उन्हें ससुराल में एक बेटी जैसा प्यार नही मिल पाता!
पर क्या बहुओ ने कभी उन्हें एक माँ की तरह प्यार किया!
वो भी तो एक माँ होती है!-
में रंग जाओ अपनो के संग!
होली के पावन पर्व की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!-
कुछ रिश्ते इसलिए भी टूट रहें है
क्योंकि लोग व्यावहारिक नही है...,-