जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है..!!-
🕉ॐ नमः शिवाय🔱
!! Delhi !!
Aeronautical Engg❤🛫✈️
तेरी यादो में सुकून हैं, तेरी बातों में सुकून हैं इश्क़ 🤍
किया तुमसे तो जाना की इश्क़ में कितना सुकून हैं।♥️-
तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा !!
हो और तुम्हारे बिना मैं अधूरा हूं !!❤️🤍-
Vøte Før Bútter Nâtiøn
एक वोट एक राइफल की तरह है
इसकी उपयोगिता उपयोगकर्ता
के चरित्र पर निर्भर करती है।-
मनुष्य का जीवन केवल
उसके कर्मों पर चलता है!!
जैसा कर्म होता है
वैसा उसका जीवन होता है!!
जय श्री राधे कृष्णा
🙏♥️💙-
जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है..!!-
शरीर से परे श्रेष्ठ इन्द्रियाँ कही जाती हैं, इन्द्रियों से परे मन है
और मन से परे बुद्धि है और जो बुद्धि से भी परे है वह है आत्मा।-
जो मनुष्य सभी इच्छाओं व कामनाओं को त्याग कर ममता
रहित और अहंकार रहित होकर,
अपने कर्तव्यों का पालन करता है, उसे ही शांति प्राप्त होती है-
लोगो के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
अपने भरोसे पर शक हैं और अपने शक पे भरोसा !-
दिल दुखाने की वजह न ढूँढो वरना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो आपके साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी..-