मेरी समस्त यात्राओं का अंतिम पड़ाव हो तुम..
मेरे अंदर जगी हर ख्वाहिश का पूर्णविराम हो तुम..-
PRAKASH PATEL
(प्रकाश पटेल)
115 Followers · 4 Following
Instagram-prakashsingh_
Joined 18 February 2018
4 OCT 2024 AT 23:33
24 JUL 2023 AT 11:17
हमारी पीछे की जिन्दगी क्या थी.. उसपे अब हमारा कोई हक नहीं है..और आगे की जिन्दगी कैसी होगी इसका निर्णय हम नहीं ले सकते.. वर्तमान में जो समय चल रहा है उसी में हम अपनी जिन्दगी को खुशियों से भर सकते हैं..।
-
25 DEC 2021 AT 8:33
हर पल बढ़ती घटती जा रही है जिंदगी
कोई जी रहा है किसी की कटती जा रही है जिंदगी
डूबता है दिसम्बर तो निकल आती है जनवरी
लम्हा लम्हा चुन व़क्त ले भागती जा रही है जिंदगी ।-
9 DEC 2021 AT 17:21
रोते-रोते मुस्कुराया देर तक..
आज कोई याद आया देर तक..
यार का चेहरा बनाना था मुझे,
आंख का नक्शा बनाया देर तक..-
4 DEC 2021 AT 9:55
चलो वो इश्क़ नहीं, चाहने की आदत है..
पर क्या करें ? हमें इक-दूसरे की आदत है..-
24 NOV 2021 AT 9:17
कुछ इस तरह तेरी यादों में आऊं मैं..
तुझको जगा के फिर सो जाऊं मैं..
सुना है तुम चाहती हो संगम सा मिलन,
तुम गंगा बनो तो इलाहाबाद हो जाऊं मैं..
-
6 SEP 2021 AT 18:41