Prakash Juyal   (P Muकेश)
281 Followers · 655 Following

साथ कुछ पल सही, पर हसीन हो
तेरी दोस्ती कम सही, पर रंगीन हो

instgram juyalprakash
Joined 17 April 2019


साथ कुछ पल सही, पर हसीन हो
तेरी दोस्ती कम सही, पर रंगीन हो

instgram juyalprakash
Joined 17 April 2019
7 MAY AT 15:03

आ गए क्या? घर पर
यादों के पुराने दर पर ।।
बहुत कुछ छूट गया है
इतने छोटे वक्त पर ।।

-


22 APR AT 11:39

जिसके साथ फेरों की कसम ली
वही कातिल बने घूम रहे हैं ।।
किस पर भरोसा करे हम यहाँ
हर कोई मेरी जान के पीछे पड़े हैं ।।

-


22 APR AT 11:34

रिश्ते जर-जर हालातों से गुजर रहे हैं ।।
हम खुश हैं हम अकेले जी रहे हैं ।।

-


22 APR AT 8:38

ये पेड़ ये पौधे ये झरने ये नदीयाँ
सब कुदरत की मेहरबानी है ।।

मैं क्या बताता खुद के बारे में
वही सहमी हुई कहानियाँ है ।।

-


21 APR AT 23:10

तेरे बाद मैंने कभी किसी को चाहा नही
ऐसे दिल कभी किसी से लगाया ही नहीं ।।

कोशिशें बेशक हुई हो मेरी ओर से
तेरे चहरे को नजरों से भूलाया ही नही ।।

-


14 APR AT 22:50

कुछ देर बैठोगे जहाँ
कुछ देर का सफर है यहाँ ।

तुझसे बिछड़के मैंने,जीना सीखा नहीं
हालातों ने मारा,खुद को मारा नहीं ।।३।।

कुछ देर बैठोगे जहाँ
कुछ देर का सफर है यहाँ ।

एक निशानी तेरी,इस उर पर सजी
धड़कने मेरी है,और ये दीवानी तेरी ।।४।।

-


14 APR AT 22:28

कुछ देर बैठोगे जहाँ
कुछ देर का सफर है वहाँ ।

बीतेगी रातें और कटेंगे ये दिन
कुछ धुंधली सही मंजिल की खबर ।।१।।

कुछ देर बैठोगे जहाँ
कुछ देर का सफर है वहाँ ।

चल रहा कारवां और बिछड़ेंगे हम
एक शोर पीछे छोड़ जाएंगे हम ।।२।।

-


6 APR AT 6:32

खुद से लड़ना आसान नहीं
जब युद्ध अंतर मन में हो

-


5 APR AT 18:14

तू खुशबु मेरे ख्वाबों की
महका तो जगा सपना ।।
उठना भी न चाहूँ मैं
अगर बिछडन है दोबारा ।।

-


30 MAR AT 5:57

वो पूछे बता पता
मुझ पर अपना हक जता ।।
गलतियां सौ की हैं मैंने
मुझे कोई सजा बता ।। १।।

चुप रह कर मत सता
कुछ बोल मुझ पर हक जता ।।
मैं दुःखी हूँ अपने किए पर
मुझे कोई सजा बता ।। २।।

-


Fetching Prakash Juyal Quotes