Prakash Jaiswal   (प्रकाश जायसवाल 'शशि')
350 Followers · 87 Following

read more
Joined 12 April 2018


read more
Joined 12 April 2018
21 MAR 2023 AT 17:07

तु खुशियों की उगति पहली किरण सी
और मै दुखों की आती शाम सा
तु उभरते सितारों की ख्याति सी
और मै गर्त मे बैठा बेनाम सा।

तु सुंदर मीठे रस सी
और मै बद रंग कड़वे जाम सा
तु दिल से खुल के निकली हँसी सी
और मै चेहरे पे आयी फ़ीकी मुस्कान सा...

-


25 JUN 2022 AT 6:25

तेरी कही हर बात मानता रहा मै
कुछ झूठ,कुछ सच जानता रहा मै
दिल हर बार बोला कि सच नही है ये
पर दिल को भी झूठी तसल्ली देता रहा मै...

-


25 OCT 2021 AT 18:04

सबसे छुट गया हूँ, सिर्फ इक तुमसे जुड़कर... 🙂

-


19 JUL 2021 AT 14:15

तुम्हे पाने की हसरत लिए ❤ मे
ज़माने की परवाह भी करते हैं,😐
माना की डरते हैं अपनों की बेरुखी से😔
पर डर डर के ही सही प्यार तुम्ही से करते हैं🤗

-


13 JUL 2021 AT 14:37

जीना है तो गम के साथ जियो, फिर खुशियाँ तुम्हारी है
पतछड़ के बाद ही तो नव सृजन की होती तैयारी है... 😊

-


4 JUL 2021 AT 9:07

दिलों के रास्ते जो चल पड़े हो
तो दूरी के बारे मे सोचना क्या
दो दिल एक जान बनना है,
तो फिर मरने से डरना क्या l

-


3 JUL 2021 AT 16:44

तपती धूप🌞 मे अचानक हुई
बारिस🌧 के जैसे आ जाओ ना,
फिर जो अंदर तक दिल को राहत😌
दे ऐसी बरसात बन जाओ ना l

-


29 MAY 2021 AT 11:44

"भरोसा कर लिया है ग़र मुझपर तो
साथ चलने की हिम्मत भी लाओ न
बस कुछ लम्हों तक साथ नहीं,उम्र भर
साथ देने का इरादा है, तुम आओ न।"

-


20 MAY 2021 AT 10:07

बारिस की ठंडी फुहार हो तुम
मेरे दिल के बाद बाग मे आई बहार हो तुम
तुम्हारी तारीफ़ और क्या करूँ मै
मेरे जीवन को मिला एक हसीं उपहार हो तुम 🙂

-


9 MAY 2021 AT 9:02

प्यार से जब तुम कुछ देर सर सहला देती हो
सारी उलझने यूँही दूर हो जाती हैं माँ... 🥰

-


Fetching Prakash Jaiswal Quotes