तु खुशियों की उगति पहली किरण सी
और मै दुखों की आती शाम सा
तु उभरते सितारों की ख्याति सी
और मै गर्त मे बैठा बेनाम सा।
तु सुंदर मीठे रस सी
और मै बद रंग कड़वे जाम सा
तु दिल से खुल के निकली हँसी सी
और मै चेहरे पे आयी फ़ीकी मुस्कान सा...-
"कभी अपनी तो कभी दूसरों की भी बात लिखता हूँ
सुख दुःख में जो बीते सभी हालात ... read more
तेरी कही हर बात मानता रहा मै
कुछ झूठ,कुछ सच जानता रहा मै
दिल हर बार बोला कि सच नही है ये
पर दिल को भी झूठी तसल्ली देता रहा मै...-
तुम्हे पाने की हसरत लिए ❤ मे
ज़माने की परवाह भी करते हैं,😐
माना की डरते हैं अपनों की बेरुखी से😔
पर डर डर के ही सही प्यार तुम्ही से करते हैं🤗
-
जीना है तो गम के साथ जियो, फिर खुशियाँ तुम्हारी है
पतछड़ के बाद ही तो नव सृजन की होती तैयारी है... 😊-
दिलों के रास्ते जो चल पड़े हो
तो दूरी के बारे मे सोचना क्या
दो दिल एक जान बनना है,
तो फिर मरने से डरना क्या l-
तपती धूप🌞 मे अचानक हुई
बारिस🌧 के जैसे आ जाओ ना,
फिर जो अंदर तक दिल को राहत😌
दे ऐसी बरसात बन जाओ ना l-
"भरोसा कर लिया है ग़र मुझपर तो
साथ चलने की हिम्मत भी लाओ न
बस कुछ लम्हों तक साथ नहीं,उम्र भर
साथ देने का इरादा है, तुम आओ न।"
-
बारिस की ठंडी फुहार हो तुम
मेरे दिल के बाद बाग मे आई बहार हो तुम
तुम्हारी तारीफ़ और क्या करूँ मै
मेरे जीवन को मिला एक हसीं उपहार हो तुम 🙂-
प्यार से जब तुम कुछ देर सर सहला देती हो
सारी उलझने यूँही दूर हो जाती हैं माँ... 🥰-