🧚♀️ मगन मन नाच रहा
मगन मन झूम रहा
नाच रहा झूम रहा
नाचते गाते ख़ुशी को चूम रहा
ये मन परमहंस
ये हंसी परमखुशी
पंचम सुर सच्चा सुर
सच्चे सुर का सच्चा सुख
सुखों की हो बरसात
मस्ताना मन वन उपवन में घूम रहा
अब तो यही काम है
जो अंग अंग में झूम रहा🧚♀️
💕प्रकाश पाखरे💕-
🧚♀️परवाज़ भरनेवाला पंछी
जबजब पर तोले यही सोचे
उड़ने को सारा आसमान है जाऊं कहां🧚♀️
🏕️प्रकाश पाखरे🏕️-
🤭अक़्ल और शक्ल को
पर्दे में रखने वाले
हमेशा दूसरों के भरोसे
अपने आपको ढोते
अपनी परेशानी की वजह
औरों को ही बताते
कहीं भी नज़र डालो
ऐसे लोग परजीवी होते🤭
❤️प्रकाश पाखरे❤️-
🧚♀️ तुम एकबार में
कितने बहाने करते हो
मुझे तो तुम
सयाने नहीं दीवाने लगते हो
तुम्हारा क्या ठिकाना
बनाते हो मुझे ही निशाना
चलते चलते मुड़ मुड़के
मुझे क्यों तकते हो🧚♀️
🤔प्रकाश पाखरे🤔-
🌹 आपके आने की
आस रखते हैं
आपके वादे के मुताबिक
चातक की प्यास रखते हैं
आपके अपने आईने में
हम अपना अक्स तकते हैं
हमारे दिल के अरमां
आपके चमन के फूल लगते हैं
हम तो सबकुछ भूले आपके इश्क़ में
हमारे ख़्याल ही आपकी हंसी पे जंचते हैं🌹
💕प्रकाश पाखरे💕-
🤔मुझे एक बार
फिर एक बार
अपने दिल की
बात कह लेने दे
ये घर और इस घर की ख़ुशबू
ये दिल और इस दिल की आरज़ू
सब तुम्हारे साथ महसूस करना है
फिर एक बार
इसे अपने एहसास में
भर लेने दो🏕️
💕प्रकाश पाखरे💕-
🤔कौन हैं
कहां हैं
कितने हैं
सत्य की खोज में
चलो माना किसी को मिल गया
कौन सुनेगा
कौन मानेगा
कितने समझेंगे
कि इस सृष्टि में
सत्य कहीं छुपा बैठा है🤔
🏕️प्रकाश पाखरे🏕️-
👌 तुम तुम ही हो
तुम्हारे जैसा कोई नहीं
जब सौंदर्य रूपी काया
गुनगुनाये तराने
कोई शब्दों से बुने
गीत क्यों सुने👌
🌹प्रकाश पाखरे🌹
-
🏕️करवट ले रही हवा ज़रूर कोई बात है
मिलावटी मिली दवा जरूर कोई घात है
विश्वास की पीठ पीछे ज़रूर सांठगांठ है🏕️
🌓प्रकाश पाखरे🌓-
🌏अपार शुभकामनाओं का
ये पल
आज भी
और रोज़ रोज़
हर आनेवाले कल
हिंदी सफल
हमसब सफल
हर दिन आज और कल🌏
🙏🏻प्रकाश पाखरे🙏🏻-