A girl always a kid with his man , she will be mature and bold for everyone out there but for that one guys she will that cute little kid who's always in a fun mood and needs him to handle her.
❤️🙈🌈-
डूब कर तेरी इन आंखो में बस तेरी होठों पर अटक जाना हैं
कर बंद अपनी आखों को अब तुझे अपनें दिल से लगाना हैं
होता हैं इश्क कितना लाजमी आज ये तुझको बतलाना हैं
पकड़ कर हाथो को तेरे ,जान मुझे तेरी बाहों मैं खो जाना हैं
💗❤️❤️ Love you my love ❤️❤️💕-
नज़रे मिली जबसे मेरी उनकी नजरों से
नजर ही नजर मैं ऐसा एतबार हो गया,
ना जाने क्या जादू था उनकी कजरारी आंखो मैं
देखते ही इस दिल को तुजसे प्यार हो गया
जब से दिल लगा लिया tujse "बांके बिहारी"
इस पागल दिल का भी अब बुरा हाल हो गया।।
❤️☺️-
नहीं है बाजी ये ताश की
जो एक की जीत और दूसरे की हार होगी..
बात है यहां Shiddat और जज्बात की
लफ्ज़ रहेंगे चुप यहां....
और आंखों ही आंखों में उनसे बात होगी।।
❤️❤️-
माना खामियां बहुत थी मुझमें मगर
हां हां माना खामियां बहुत थी मुझमें मगर,
पर तेरा यूं मुझको छोड़कर चले जाना भी क्या सही था ..?💔❣️-
चाह ना लगा ओह गालिब इस जहा में किसी से धोका ही पायेगा,
आया हैं इस जहा मैं तु अकेला और अकेला ही जायेगा !!-
Chule par tava
Aur tava par Roti
Meri crush hain cute
Priya hain moti 🐼😂😂-