Prakamyan Gautam   (@mannnnnn!!!!)
499 Followers · 79 Following

read more
Joined 14 February 2020


read more
Joined 14 February 2020
20 JUL 2023 AT 14:13

......

-


20 JUL 2023 AT 13:43

जहां पर आकर खुदकुशी कर लेते हैं
मै उस रास्ते से बस दो कदम दूर हूँ

-


18 JUL 2023 AT 19:13

वो अब मुझे फोन नही करती
ग्राम बैल आपका आविष्कार बेकार गया

-


18 JUL 2023 AT 19:02

बिछड़ने वालों से पूछा जाए
साथ ली गईं तस्वीरों का क्या किया जाए

-


18 JUL 2023 AT 18:47

मोहब्बत सच्ची हो तो हासिल जरूर होती है
मुंह नोंच लो उसका, जबान खिंच लो उसकी
"जिसने ये झूठ बोला था"

-


18 JUL 2023 AT 18:32

वो लोग भी भूल गए मुझे
जिन्हे मेरा नंबर याद था

-


18 JUL 2023 AT 18:28

लाओ रख लूँ तुमको दिल के कोने में
कोना भी वो जिसको कोना कहते हैं

कहते हो हमको ऐसे ही होना था
इस होने को कोई होना कहते हैं
Prakamyan Gautam

-


18 JUL 2023 AT 18:21

तुमने भी बस मेरी आँखें ही देखी हैं
तुमने भी कब मेरी आँखों में देखा है
Prakamyan Gautam

-


18 JUL 2023 AT 18:17

मै तो सबसे प्यारा हूँ कोई कहता था
और सारे का सारा हूँ कोई कहता था

मेरा सब अच्छा है और अच्छा हूँ मैं भी
बस इक दिल का मारा हूँ कोई कहता था

तुमने तो पलकों पर से फेंक दिया है पर
मै आँखो का तारा हूँ कोई कहता था
- प्रकाम्यन गौतम

-


18 JUL 2023 AT 18:13

जो भी करता है हँसकर प्यारी बातें
क्या कर लेती हो उससे सारी बातें

तुम करती हो सबसे बस बातें ख़ुद की
पर मैं करता हूँ यार हमारी बातें
Prakamyan Gautam

-


Fetching Prakamyan Gautam Quotes