......
-
जहां पर आकर खुदकुशी कर लेते हैं
मै उस रास्ते से बस दो कदम दूर हूँ
-
बिछड़ने वालों से पूछा जाए
साथ ली गईं तस्वीरों का क्या किया जाए
-
मोहब्बत सच्ची हो तो हासिल जरूर होती है
मुंह नोंच लो उसका, जबान खिंच लो उसकी
"जिसने ये झूठ बोला था"-
लाओ रख लूँ तुमको दिल के कोने में
कोना भी वो जिसको कोना कहते हैं
कहते हो हमको ऐसे ही होना था
इस होने को कोई होना कहते हैं
Prakamyan Gautam-
तुमने भी बस मेरी आँखें ही देखी हैं
तुमने भी कब मेरी आँखों में देखा है
Prakamyan Gautam-
मै तो सबसे प्यारा हूँ कोई कहता था
और सारे का सारा हूँ कोई कहता था
मेरा सब अच्छा है और अच्छा हूँ मैं भी
बस इक दिल का मारा हूँ कोई कहता था
तुमने तो पलकों पर से फेंक दिया है पर
मै आँखो का तारा हूँ कोई कहता था
- प्रकाम्यन गौतम
-
जो भी करता है हँसकर प्यारी बातें
क्या कर लेती हो उससे सारी बातें
तुम करती हो सबसे बस बातें ख़ुद की
पर मैं करता हूँ यार हमारी बातें
Prakamyan Gautam-