वृषभानु सुतायै नन्दनंदन प्रियायै
श्री राधिकायै कृष्णकांतायै नमोस्तुते।
सर्वेषां रक्षिकायै मम धात्रे
श्री प्रधान गोपिकायै नमोस्तुते।।-
कुरुक्षेत्र सी है कर्मभूमि,
कलम रूपी गांडीव है।
श्री कृष्ण हैं मार्गदर्शक... read more
गुजारिश जिंदगी से
जी लेने दे मुझे ऐ जिंदगी,
ना कर मुझ पर ज़ुल्म इतना।
मौत से पहले मौत न आ जाए कहीं,
ना कर मुझे व्यथित इतना।
चार कदम तू भी साथ निभा ले,
क्यों हर मोड़ पर ठोकर देना।
मंजिल तो आखिर मौत ही है,
क्यों न उससे पहले जी लेना।
चल साथ में सफर तय करें,
मैं अपनी सुनाऊं तू अपनी सुनाना।
रस्ता ये कठिन है भले,
तू साथ चल कर सरल बनाना।-
With love...
❤️Happy Birthday sister ❤️
It's a day of prayers and enjoying hard!
Wishing you the best wishes and prayers,
From the core of my heart.
May you live healthy and happy,
Doesn't matter how the situation is hard.
A thought of you brings hope,
Hope of achieving the higher goals.
Your prayers help us cope in every scope,
Thank you for being loving
and teaching us good norms.
Either it's my love or addiction,
All I chase you for is benediction.
Forgive me if I have hurt you ever,
All I wish to say you is,
You're going to live in my heart forever.-
बनें यदि स्वयं कृष्ण मेरे सरथी,
तो मैं भी अर्जुन बनने को तैयार हूँ।-
तुम मिलो- ना मिलो,
तुम्हारा वियोग जरूर मिले।
बस इतनी सी कृपा करना नाथ!
कि तुम्हारे सिवा इस दिल को-
कुछ और न मिले।-
तेरे चरणों में रहूँ
❤
हाथों में तेरे हाथ हो,
जीवन में तेरा साथ हो,
लूट जाए चाहे सर्वस्व साँवरे,
मेरे दिल को बस तेरी चाह हो।
सुबह हो चाहे साँझ हो,
दिन हो चाहे रात हो,
होंठो पर राधा नाम हो,
और दिल में मेरे घनश्याम हो।
हर पल तेरा नाम जपूँ,
तू मुझे और मैं तुझे स्मरण रहूँ।
चाहे पुष्प बनूँ या बनूँ पादुका,
जो भी बनूँ तेरे चरणों में रहूँ।-
नयनों में मेरे श्याम बसे,
और होठों पर राधा नाम।
हृदय बने मेरा वृन्दावन,
जहाँ खेले मेरे घनश्याम।-
🌼 रक्षाबंधन आया है 🌼
रक्षाबंधन आया है,
खुशियां ढेरो लाया है।
मिले तुम्हें ये सारी खुशियां,
ईश्वर से बस यही मांगा है।
वर्ष बाद ये दिन है आया,
इस त्योहार को हम मनाएंगे।
ये रिश्ता जो बनाया है प्यार से,
इसे हम ता उम्र निभाएंगे।
प्रेम-प्रार्थना से तृप्त डोर है ये रेशम का,
कहीं इसे कमज़ोर न समझ लेना।
समय कभी अगर ले परीक्षा,
तुम मेरी रखी की लाज रख लेना।
💙-
तिरंगा
प्रकृति भी जिसकी शान में;
खुद को तिरंगे में रंग लेती है।
वो देश सिर्फ देश नहीं,
देशभक्तों की जान होती है।
झुका नहीं है तिरंगा कभी,
न झुकेगा इसका मान कभी।
तुम चाहे कोशिश कर लो जितनी,
हारोगे तुम और जीतेंगे हम ही।
हम विश्व शांति चाहने वाले,
शांति की ही मांग करेंगे।
ज्यो तुम न छोड़ो मनमानी अपनी,
हम उसका भी जवाब देंगे।
जय हिंद
🌺⚪💚-
जन्मदिवस की बधाई
किन शब्दों की मोती लाऊँ?
किन फूलों से खुश्बू लाऊँ?
योग्य तुम्हारे निर्मित हो जो,
वो अलंकार कहाँ से ले आऊँ?
तुम ही जानकी,
शक्ति भी तुम हो।
सरस्वती हो तुम ही,
और लक्ष्मी भी तुम हो।
पुण्य कौन सा था मेरा?
जो गोद मुझे मिला तुम्हारा।
ये धरती भी तो तृप्त हुई,
जो जन्म यहाँ हुआ तुम्हारा।
ईश्वर तुल्य है माना आपको,
देव भी करें सदा नमन आपको।
चरणों में आपके शीश हो मेरा,
जन्मदिवस की बधाई आपको।-