Pragya Shukla ✍️   (kavyarpan)
65 Followers · 71 Following

read more
Joined 21 August 2022


read more
Joined 21 August 2022
15 FEB 2023 AT 19:30

तुम्हारे साथ सुकून के कुछ पल बिताना चाहती हूँ इससे ज्यादा मैं कुछ ना मांगती हूँ।
कभी तो ऐसा हो कि तुम और हम साथ हो
ना दुनिया की फिक्र हो राधा कृष्ण पास हों
तुम्हारे कंधे पर सिर रखकर घंटों रोना चाहती हूँ इससे ज्यादा मैं कुछ ना मांगती हूँ।

तरसती हुई निगाहों से तुम्हें निहारती रहूँ
तुम्हारे चेहरे को छूकर दिल में उतारती रहूँ
तुम्हारे रूबरू होकर अपने दर्द से वाकिफ कराना चाहती हूँ
इससे ज्यादा मैं कुछ ना मानती हूँ।

"मगर 'तेरी चुप्पी' मेरे होंसले को तोड़ देती है मेरे मोहब्बत भरे दिल को झकझोर देती है"।।

-


15 FEB 2023 AT 19:10

तेरी बाहों में सिमटना चाहती हूँ इससे ज्यादा मैं क्या चाहती हूं ??
तू मुझे महसूस करें और मैं पिघलना चाहती हूं इससे ज्यादा मैं और क्या चाहती हूं !!

-


15 FEB 2023 AT 19:06

तेरे आने का इन्तज़ार उस वक्त तक रहा
जब तक मुझको मेरा होश रहा।
बदहवास होकर भी हम तुझे याद करते रहे
तेरी बेवफाई को हंसकर सहते रहे।

-


28 JAN 2023 AT 23:46

मेरी लकीरों में क्यों देखते हो खुद को ????
कभी दिल में झाँक कर देखो नजर आओगे।।

-


28 JAN 2023 AT 23:39

कराबत' होती है जिनसे अक्सर !!!!
बगावत वो ही करते हैं !!!!!!

-


28 JAN 2023 AT 23:21

मंहगाई को खूब बढ़ाया चुनी हुई सरकारों ने
देश हमारा बेंच ही डाला केसरिया ध्वज वालों ने।

लूट पाट और छीना-झपटी आपस में है मची हुई -2
देश का कैसा हाल बनाया लालची भरतारों ने।

हाय ! बेरोजगारी कैसी मची है चाटें क्या अब डिगरिंयां मितवा !!
कोई चांदी का चम्मच लिये है किसी को ना नसीब रोटियां।।

-


25 JAN 2023 AT 0:21

अब से दोनों करेगें हम ।
तुझ से ज्यादा अब तुझ पे मरेंगे हम।।

-


25 JAN 2023 AT 0:17

आखिर क्या वजह थी 🤔 बताते क्यों नहीं हो ?
अब इन गलियों में तुम क्यों आते नहीं हो ??
किस्सा तो कब का खत्म हो चुका वो मोहब्बत वाला
क्या तुम अब भी नहीं भूल पाए मुझे! 🤨 तो ये जताते नहीं हो।
चलो छोड़ दो मोहब्बत की बातें अब तुम !!!
दोस्ती है अब दोस्ती को क्यों निभाते नहीं हो ??
दिल में कोई गिला मत रखो
जो है सब सफ़ा रखो।
बेझिझक आ जाया करो मिलने
अब तो तुम मिलने भी आते क्यों नहीं हो ??
आखिर क्या वजह थी....दूर जाने की😥
बताते क्यों नहीं हो...?????❤❤

-


25 JAN 2023 AT 0:01

सिगरेट जलाई है चांद ने आज तो हंगामा क्यों है!!कि लोगों ने तो कितने घर जलाए हैं...........❤❤

-


24 JAN 2023 AT 23:53

मसल कर गुलाब के फूलों को
उस वक्त जो इनकार किया था मैने
उसका मलाल आज भी है।

-


Fetching Pragya Shukla ✍️ Quotes