बदला भी क्या लूं मैं तुमसे
बदले में भी मुझे तुम ही चाहिए हो....-
10 SEP 2021 AT 12:14
People becomes a good lawyer on their own fault, and becomes a direct judge on the faults of others.
-
22 AUG 2021 AT 20:35
बिना मर्ज़ी की शादी में
सुर्ख़ लाल रंग का जोड़ा भी लड़की के लिए सफेद क़फ़न के बराबर होता है...-
22 AUG 2021 AT 20:33
लड़की की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उठी उसकी डोली भी
उसके जनाज़े के बराबर होती है
और वो घर कब्रिस्तान जहाँ उसे बियाह जाता है हमेशा के लिए दफ़न करने को.....
ये तो सब जानते है कि जनाज़े कभी घर लौट कर नहीं आते...!-
21 APR 2021 AT 20:05
ज़र्फ़ भले ही छोटा हो किसी की मदद करने के लिए
लेकिन दिल बड़ा कर के दुआ तो की जा सकती है हर किसी के लिए.....!-
25 FEB 2021 AT 22:33
वही शख्स मेरे भस्म होने की वजह है आज
जो कभी मुझे जल उठने के सलीके बताता था...!-
5 FEB 2021 AT 20:26
जब किस्से कहांनियों को रूप ले लेते है
तो वो अपनी अहमियत खो देते है!-