टूट के बिखर जाती हूं अक्सर रातों में
दिन में तो सबने हंसते मुस्कुराते ही देखा है मुझे ।-
उसके चेहरे की लाली ,लगती उगते सूरज जैसी
उसकी मुस्कान लगती खिले हुए फूल जैसी
और वो लगता एक हरे पेड़ के जैसे
जो मुझे छाया भी देता है, सहारा भी
जो मुझे हंसना भी सिखाता है , मुश्किलों में संभलना भी
जो मुझे गिरना भी सिखाता है , गिर के उठना भी
वो मुझे जिंदगी से लड़ना सिखाता है , जिंदगी जीना भी ।
-
है उदास चेहरा तो क्या हुआ
फिर से मुस्कुराएगा
जो छोड़ गए वो फिर से आयेंगे
एक बार अपनी मंजिल पा तो सही
और
चिंता न कर वो दिन भी बहुत
जल्द आएगा !!🤞🏻
-
I love to spend time with you
Either you are physically present
Or imaginary 😍 ❤️-
You came in my life like a flower and bloom my life with fragrance of love , happiness and smiles
You came in my life like a rainbow 🌈 and make my life colourful 🥰
👇🏻🙈❤️👇🏻
Your talks gives me bucket of smiles on my face 😍
Your talks make my face always like a twinkling star🌟😍
Your talks make my face always shine like a diamond 🤭
Wishing you a very happy rakshabandhan bhaiyu❤️😍👑
-
यूं तो बहुत सारे लोग हैं ,मेरी जिंदगी में पर
तुम्हारा मेरी जिंदगी में होना
किसी जादू से कम नहीं ...❤️
-
I wish , i could delete all your pain
And restore all your happiness
And love in your life ...❤️-
यूं तो उनकी मुस्कान सब बयां कर देती है
दिल में चल रहे तूफान को तेज़ कर देती है
और जब देखते हैं वो अपनी तिरछी निगाहों से
दिल की धड़कन को तार – तार कर देती है ।
-
आज आंख खुली तो याद आया के
सुबह से शाम हो गया
और ये 13 साल का सफर यहां खत्म हो गया
लड़खड़ाते कदमों से चलना सीखा था
नन्हे हाथों से लिखना सीखा था
लड़खड़ाते कदम आज बिना लड़खड़ाये
चलना सीख लिए
ये नन्हे हाथ कब इतने बड़े हो गए 🥺
जो classroom नन्हे बच्चों से भरा होता था
ना जाने वो कक्षा कब खाली हो गया
और
वो नन्हे बच्चे ना जाने कब बड़े हो गए 🥺
वो स्कूल की मस्ती न होगी
वो सुबह जल्दी उठने का pressure ना होगा
वो teachers के lecture n होंगे
और स्कूल के टीचर्स से अच्छे teachers ना होंगे 😟
अब ये सब यादों की संदूक में कैद हो जायेगी
और जो बचा है वो पीछे छूट जायेगा 😥
-