Believe in now
Forever is a lie...-
Pragya Bisht
86 Followers · 21 Following
Joined 19 June 2018
21 JAN 2022 AT 17:38
वो मंज़िल ही क्या
जो बिना तलाशें मिल जाए
वो सुकून ही क्या
जो बिना कुछ खोये मिल जाए-
8 JAN 2022 AT 8:54
ये बूंदे जो पड़ रही हैं
मानो कह रही हैं
मैं यहाँ बरस रहा हूँ
और तू चुपचाप खड़ी हैं
तुम्हें देखना मुझे सुकून दे रहा हैं
उसे छोड़ मैं कैसे क्या कहु
तुम बरस रहे हो बाहर से
और मैं भीग रही हूँ अंदर से-
1 JAN 2022 AT 22:10
Happy New Year guys...
Have lots of fun and enjoy
Just ignore something
And accept something
& rest will pass with the time-
16 DEC 2021 AT 16:26
वो ना मेरे आरम्भ में हैं
ना मिलेंगे आख़िरी पड़ाव में
वो साथ निभाने खड़े हैं
मेरे..मेरी मुश्किल राह में-