Pragatiksha .....   (Noor)
551 Followers · 15 Following

read more
Joined 18 June 2019


read more
Joined 18 June 2019
19 JAN 2022 AT 15:49

मुझे नहीं भाता ,
सर्दी है🤧, बस तुम धूप में मेरे साथ बैठो ।
😖😖

-


19 JUN 2021 AT 22:46

"एहसास-ए-मोहब्बत कुछ इस क़दर हुई है ,,
कि उन्हें तकलीफ देने से ज्यादा सुकून,,,
अपने आंसूं बहाने में मिलने लगा है ।"

-


20 AUG 2020 AT 16:19

" दिल आज फ़िर चीखना चाहता था ,,
अर्ज़ी लेकर आई थी ,,, #सिसकियाँ ।"

-


20 AUG 2020 AT 14:38

" दिल #ए मेहबूब ,,
हम उन्हें अपनी #अमानत समझते रहे ,,
और वो हमें #मेरी आवारगी ।।"

-


20 AUG 2020 AT 13:37

#हम तो रोज़ देखते हैं #खिड़कियों पर ज़नाब ,,
काश! कि वो #दरीचे पर टँगे चाँद होते ।।

-


19 JUN 2021 AT 22:39

"बहुत से रिश्ते हैं ज़माने में हमारे ,,
पर जब जब दिल भारी हुआ है ,,,
तब तब सिर्फ़ इन आंखों ने साथ दिया है ।"

-


13 MAY 2021 AT 12:57

"एक बार और #प्यार कर ले उनसे ,
ऐसा कहकर #हाथ पकड़ा था मेरा ,,
अब #बेपनाह मोहब्बत हो गई ,,,
तो मेरे #दर्दों से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता ।"

-


13 MAY 2021 AT 12:55

"जब से हमारा #चेहरा और #खूबसूरत हुआ ,,
#आशिक भी काफ़ी बढ़ गए हैं ,,
और एक #वो जो बड़ी सफाई से कहते हैं ,,,
तुम्हरे #एहसास से मोहब्बत है मुझे ।"

-


13 MAY 2021 AT 12:50

"दिल के #दो टुकड़े लेकर आए थे , #आपके पास ,,
अब #इतने टुकड़े लेकर कहां जाए ,, #ये भी बता दीजिए ।"

-


13 MAY 2021 AT 12:45

" #दवा देखकर वो उसपर #बातें करने लगे ,,
और एक हम ;
" #तुम कैसी हो?" के #ख़्वाब देखते रह गए ।"

-


Fetching Pragatiksha ..... Quotes