छोटी सी बात थी फिर भी दिल में घर कर गई ...
जितनी कोशिश की उसे भूलने की उतने ही टुकड़े वो दिल के कर गई...!!-
🗨️Love to write and read...
🗨️Like my quotes only if u read it and loved it
�... read more
इंतज़ार का मज़ा भी तभी है
जब उसके आने की उम्मीद हो ...
बिना उम्मीद के हम जिंदा भी कहा हैं...?-
हम ये तो नहीं कहते कि हम तेरे बिन ज़ी नहीं सकते...
पर ये जरूर है कि हम तेरे बिन खुश भी नहीं रह सकते...!!-
एक भावना में छिपी कई भावना है
पता नहीं उसके अंदर कितनी भावना है
इतनी भावना फिर भी सब भावहीन क्यों..
ना जाने तेरी कमी क्यों फिर भी भावना हैं...!!-
कभी रोए वो...
तो आंसू खुशी के हो,
और जब खुश हो वो...
तो सारी कायनात उनकी हों...!!-
मैंने एक दुआ ..
मांगी है रब से,
दिल में प्यार बना रहे..
आपस में सबके...!!-
जिन्दगी में किस्से बनने के लिए
अक्सर कई हिस्से पीछे छूट जाते है...!!-
दिल भी अजीब चीज है जनाब
जितना भरता हैं उतनी ही उसमे जगह होती हैं...!!-
हौसला नहीं छोड़ा
जिन्दगी जीना नहीं छोड़ा
जिन्दगी ने दी है बहुत सारी ठोकरे
जिन्दगी से लड़ना नहीं छोड़ा
जिन्दगी जीने का हौसला नहीं छोड़ा ...!!-
ये तो दिल ही जानता है...
तुझको मानता हैं
तू मिलेगा या नहीं ये पता नहीं
फिर भी तेरी बेरुखी को भी ....
ये तेरा प्यार मानता हैं...!!-