Suno jana,
Hasna to aise hasna koi sudh budh na rhe,
Ya rona to toot kr rona ki sara dard bah jaye,
Tumhe hak hi dil lgane ka v aur dil dhukhane ka bhi,
Sabki ki 'haa' ko apni 'haa' mt banne dena,
Tum faishle lena aur ladna apne hak ke liye,
Tumhare faishle क़ाबिल-ए-क़ुबूल ho
sabke liye ye jaruri to nhi,
Suno, bhid ka hissa ban k kahi ghum n ho Jana,
Kisi ka sath pane ko apne pahchan ki tm aahuti na dedena.
Tum yodhha ho tmhe khud hi ladna hai khud ke liye aur khud ke virudh....
@Pragati-
FB: the_backspace_tells
दिन-दिन,
तेरी आदत मुझको लगाए जा रहा है।
तुझे पाया नहीं अबतक,
तुझे खोने का डर सताए जा रहा है।
मेरे हाथों से छीनकर,
अपने हिसाब से जिंदगी चलाए जा रहा है।
तेरे आने से,
दिल मेरा, अब उसको भुलाए जा रहा है।
कुछ हुआ है अलग,
तेरे आने से, बताए जा रहा है।
एक बार फिर से,
मुझको जीना सिखाए जा रहा है।
@pragati-
यकीन मानों,
कभी कभी लगता है
कुछ रातों में दर्द घुल कर आता है।
दर्द जो तुम बयान नहीं कर सकते
समझ नहीं सकते और ना किसी को
समझाया जा सकता है।
बस उसे टाला जा सकता है,
छणिक दिलाशाओ से।
ये रातें तुम्हें मुख्तलिफ करवाती है,
मन में मयस्सर
अनेक भावनाओं के सैलाब से
जो तुमने संजोया है खुद के अंदर।
और, फिर ये लाती है आंशुओ का समंदर
जो तुम्हारे मन में भरे
और, दफन हुए जख्मों को
खारे पानी सा धोकर ले जाती है
अनंत की ओर।
ये कंबखत,
ना करती है भीड़ का लिहाज़
ना खयाल करती है तुम्हारे एहतीराम का।
#प्रगति-
and this time Delhi welcomed me with open arms like a splash of hot water combined with traffic and long roads. It felt like a baby in a supermarket, seeking a sense of familiarity in me.
Delhi is perhaps the best place to be left a bit undiscovered, to put for later because it will come looking for you, to your city, like a city in love, to ask when you'll be coming back. Every visit to Delhi is a reminder for you to visit again, Soon....
@pragati-
I was true enough when
I stayed in your arms and said everything
darkest I had ever witnessed till that moment
I never did promises because
always I felt my words are like
lines drawn on stone for you.
Sometimes it sounded like a fairy tale
a perfect price but a princess with
bundle of imperfections.
How it could be a match
of arrive and leave
a match of right and left
forgive and blame
win and loose.
You said opposite attracts but
have you even seen water and fire
living happy ever after in same frame?
I realised we are fool
doing everything or anything
in the name of love.
And I believe in letting things go,
before it becomes bad memory..
Realised certain things,
If they break never fix again.
Like Trust..
And, today promising you that
if it wasn't you..
perfection is a myth and
I am happy ever after being alone..
@pragati-
जब तुम कुछ नहीं समझे
तब मैंने खुद को कितना समझाया
ये तुम नहीं समझोगे..
ये भी समझ आया फिर मुझे की
किसी के पास रहना है
तो उससे दूर रहना बेहतर है..-
तुम ठहरो न मुझ में हवाओं सा बन कर..
लग जाओ मुझको दुआओं सा बन कर..
जो तुम रात हो मैं सितारे चुनूंगी..
तुम लहरों सा दौड़ो मैं किनारा बनूंगी..
मैं ढल कर तुझमें तुझसी रहूंगी..
तुम बनना उजाला मैं साया बनूंगी..
@ प्रगति-
इन अधजगी रातों में,
अंधेरे से रौशनी को छाटना कितना आसान होता है..
और गिन लेना भी आसान होता है
उन इक्के दुक्के तारों को
जो आसमान से खिड़कियों में झाक रहे हों।
और फिर उतरती रातों में
रेशमी सी आंखों के लिए आसान होता है
ख्वाबों का डोर थामे चले जाना..
@प्रगति-
Dark night
darkest road
my hands touching
your hands but
not holding
Endless
silent conversation
can't see the lips
but can feel the
smiles making
thick on cheeks
No justification
no definition
no expectations
no limitations
and no destination....
@pragati-
सुना है,
अब चाय पीते हो!
की कस के चाय की गर्म कप को अपने दोनो हाथो से भर लेते हो!
धीरे धीरे अपने होठों के क़रीब लाकर मुस्कुराते हो..
क्या याद करते होगे?
आज तक चाय के साथ अच्छी यादें तो बनाई नहीं हमने!
तुम्हे पसंद कहा थी चाय?
और तुम्हे पीना भी कहा आता था..
मुझे याद है मेरे चाय की हर कप को मुझसे पहले एक घूट पीकर जूठी कर देते थे तुम..
और हर बार अपना मुंह पहली घूट में जलाकर..
मुझसे गुस्से में पूछते थे लोग कैसे पी लेते है ये kambakht चाय!
पर याद है वो दिन जब जब तुमने मुझसे पूछा था कि चाय और तुममे मुझे kon ज्यादा अजीज़ है..
और मैंने हस के एक घूट पीकर कहा था
तुम्हारे साथ की चाय..
© Pragati-