चोट लगना भी जरूरी है ,
क्योंकि ये हम अपनो की पहचान करवाता है..-
लोग भरम हम पै धरे , याते नीचे नैन
https://www.facebook.c... read more
मुरझा ही जाता है ,
समाज के डर से;
रिश्तेदारों के तानो से ;
अपनो के अलगाव से.....-
ना वो शाम रही , ना हो सुकून रहा ;
तेरे जाने के बाद ; अब मै मै ना रहा...
-
उसे दूरियाँ पसंद आने लगी थी ,
फिर मैंने उसका वक़्त मांगना छोड़ दिया ...-
हर कोई पूछता है- किसके लिए लिखती📝 हो...
काश...! कोई तो होता ;
जो पूछता क्यों ? दर्द को लिखती📝 हो....-
हाँ ..!मुझे दर्द बयां करना नही आता ;
लेकिन तुम फिर भी समझने की कोशिश करना....
हाँ ...! मुझे इज़हार करना नही आता ;
लेकिन फिर भी तुम कुबूल करना....-
अगर आप शिव भक्त है तो - सम्मान और अपमान का मोह त्याग दे
अगर आप राम भक्त हैं तो - मार्यदा में रह कर कार्य करे
अगर आप कृष्ण भक्त है तो - प्रेम निः स्वार्थ करना सीखें-
बेशक हम आप से कभी नही मिलना चाहेंगे ;
लेकिन जब भी मिलेंगे ,
तो आपको प्रेम और सम्मान देंगे ....-
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा नहीं उठाना चाहिए , कि वो बुरा बनने पर मजबूर हो जाये ;
और अगर वो बुरा हो गया तो शायद वो दुनिया का सबसे बुरा इंसान होगा तुम्हारे लिए ....-