मुझमे मेरा कुछ नहीं,
मुझमे सब-कुछ तेरा लागे है।
कान्हा की मुरली जैसे,
सिर्फ राधा के लिये बाजे है।
लिए बिना फेरे के मैंने,
सात जनम के वादे हैं।
मैं तेरी वंशी वो बनी,
जो बिना तेरे स्वर त्यागे है।
राधा बनी में भटकू गलियां ,
पर तू कृष्ण बना भ्रमण पे लागे है।
नंगे पैर में दौड़ी आयी,
पाँव में कांटे लागे हैं।
पता चला तू निकल गया है,
सुन ये आँख से रैना भागे है।
दिल भी मेरा फूट पड़ा,
सिसकियां फिर भी राह निहारे है।
फिरसे तू अब वक़्त दे गया,
ये ऑंखें कबतक राह निहारे हैं।
मुझमे मेरा कुछ नहीं,
मुझमे सब-कुछ तेरा लागे है।
Aluu
-
Onhuu leyi main Waheguru di ardass❣️
Or vo mere l... read more
जिंदगी बहुत नायाब है,
साथ तुम्हारे मिलके बनाई एक खुबसूरत किताब है।
जो जेहन को दे तकलीफ़ तुम्हारे ,
ऐसी तो पसंद तक नहीं मुझे खुद की भी आवाज़ है।
आपका साथ मेरी जिन्दगी,
आपकी ख़ुशी मेरी तलाश है।
न ख्वाहिश हीरों की मुझे,
उनके साथ रिश्ता मांगती रब से जो बहुत पाक है।
ए जिंदगी मुझे बक्श दे,
वो शक्श जिसकी मुझे जिंदगी जीने के लिए तलाश है।
ये दुरियां के जाल को तू काट दे तो क्या बात है,
अब सिसकियों का पूछना है वो सख्श खो गया या सच में तेरे पास है।
-
I really like the way My PD propose me When I said you have to do it now.😡🙄
1रुपये की Pepsi
Aluu मेरी sexyy🤣🤣-
I really like to thankful to this man,
Whose mother raise him whatever he is.
Forget my birthday whenever I ask,
But never forget to pamper when I'm down and on date.
Fight with me like fire without any full stop and wait,
But eventually forgot everything ,felt sorry and regret.
We both are busy and on someday getting late,
But Never ever happened that he forget her and say chill babes.
I always come in messy way wearing whatever I rate.
He like me even messy but lil bit hesitate.
I love him for every reason,
But don't like his mum lips and face.
I eagerly want some conversation happened,
When she didn't hide anything and love each other like happened in fairy tales.
❣️❣️
-
तुम और मैं का प्याला मिलाके बनाया है,
हमने "हम" नाम का एक जाम।
कुछ घूट आपके कुछ हमारे नाम,
अब बहुत हुआ इंतजार।
अब आप हमारे हुए,
और हम आपके नाम।
❣️❣️
-
Mind select cheaters.
Heart accept listener as well soul speaker❣️
-
तुम्हारे रूठने पे मैं भी तुम्हें मनाना चाहती हूँ,
कभी प्यार से तो कभी चिल्लाके तुमपे अपना ह्क़ जताना चाहती हूँ।
मैं हमारी खामियाँ हमें ही बताना चाहती हूँ,
बिना सुने भी तुम्हें तुम्हारे बारे में बताना चाहती हूँ।
हम समझ नहीं पाते हमें ही,
इस ख्याल को भी हमारे ज़ेहन से मिटाना चाहती हूँ।
ख़ुशी जो मिले तुमसे उसे ही नहीं,
मैं दर्द को भी तुमसे जताना चाहती हूँ।
जैसे तुम जताते हो सबकुछ,
वैसे मैं भी तुम्हें सबकुछ बताना चाहती हूँ।
मुझे जो गलत की मिशाल बनाके जलाया जाता है,
उस गलतफहमी को मिटाना चाहती हूँ।
सबको मैं ही समझू बस इतना ही नहीं,
कोई मुझे भी समझलो न बस इतना बताना चाहती हूँ।
मैं पाक का शोर करके बिखरना नहीं,
तुम्हारे गुस्से के लहजे में साफ निखरना चाहती हूँ।
मैं सुनाने वाले इस जहाँ में,
तुम्हें ही बताना और तुमसे ही सुनना चाहती हूँ।
-
I really like to appreciate our bonding not because we love bt just because no other can become like "us".
It is really a reality ,those who want every update of us even we are not aware about something but updater know this😎-
रिश्तों का मज़ाक बनता है,
यहाँ तमीज के बाज़ार मे अपने आप बनता है।
रूह तक को निचोड़ के ,
यहाँ हर कोई साफ बनता है।
दबा के हर दफा कफ़न में,
मुर्दे के लिए जीने की फरियाद रखता है।
सवालों के सिलसले में,
कोई अपने आप को चुपचाप रखता है।
यहाँ समझदारो की बस्ती का मालिक,
झूठों से मतलब बेबुनियाद रखता है।
कहके सबकुछ पूरे होश-ओ-हवाश में,
वो ताला उनमे गुस्से का अपने आप रखता है।
मज़ाक लगते हैं यहाँ रिश्ते,
इसलिए ज़ेहन में दफनाने की बात रखता है।
यहाँ हर रिश्ता निभाने वाला,
अपने ऊपर एक खूबसूरत झूठ का नकाब रखता है।
-
Kbhi hm jindgi ki aisi shishkiyan lete hain,
Jinme kisi ko awaaj bhi nhi sunayi deti prr andr shor bht hota h
🤞🏻🤞🏻-