Or I am dying to live
Or I am living to die
I don't know exactly,
What makes me cry?
The days are drowsy
The nights are awake
When I run for happiness
Why, sorrows are stack?
-
It's really tough to be there
Waiting for light..in the darkest scare
It's really tough to be there
And loosing again..a revived fear
It's really tough to be there
Holding yourself.. without bursting in tears
It's really tough to be there
Just for someone..who don't even care
It's really tough...!!-
The sun is rising
The moon is shining
Love is in air
But, nobody to care
Nothing for me
just nothing for me..-
एक हम, एक तुम
दोनों अनजान
और, ये समसान।
सुना सुना ये क्षण
है सुना, जीवन
कुछ तुम कहो
कुछ सुनें हम
चलो दें अब
खामोसी को विराम
एक हम, एक तुम
दोनों अनजान
और, ये समसान।-
जब भी सोचता हूँ, बस तुम्हें सोचता हूँ
तो अब सोच रहा हूँ, कि सोचना छोड़ दूँ
आना आसान है जहाँ, पर जाने का कोई पता नहीं
सोच रहा हूँ कि अब मैं वो शहर छोड़ दूँ
जब भी लिखता हूँ गज़ल, तुम्हें लिखता हूँ
क्या कहती हो, लिखना छोड़ दूँ
क़ैद हो तुम सदियों से, इस सीने में
पर अब लगता है कि दरवाजा खुला छोड़ दूँ
प्यार, मोहब्बत, वफा, इबादत, सब फिजूल की बातें हैं
भूल जाऊँगा तुम्हें भी, जिस दिन मैं जीना छोड़ दूँ-
ए जिंदगी ले चल मुझको
सपनों के उस गांव
खिली हो सीतल धूप जहां
ना हो ऐसी चुभती छांव
जंजीरों में जकड़ी आजादी
ना रिश्तों के हो नांव
ए जिंदगी ले चल मुझको
सपनों के उस गांव।।
लांघ दहलिज हकीकत की
चल, हम दौरें नंगे पांव
ना जिम्मेदारियों के दलदल में डूबें
ना उम्मीदों के हों घाव
जहां खुशियों के सागर में तैरे
अपनी आजादी की नाव
ए जिंदगी ले चल मुझको
सपनों के उस गांव।।-
You left me alone
And I made myself strong
Now I don't want you anymore
You seemed pretty happy
And I learnt to use nappy
Now I don't want you anymore
You never looked back
And I focused on my track
Now I don't want you anymore
You never turned up in years
And my nappy soaked in tears
Now I don't want you anymore
You made your choice
And I almost forgot your voice
Now I don't want you anymore
Suddenly, I heard my name
In the noise of your fame
But, I don't want you anymore
You asked me again
And I started going insane
Really, I don't want you anymore?-
जब तुम्हें मैं सोचता हूँ, सोचता हूं क्या लिखूँ
तुम कहो तो चाँद लिख दूँ, या लिखूँ तुम्हें चाँदनी
या इस बिखरे राग की मैं, लिख दु तुम्हें कोई रागिनी
यदि लिखू मैं चाँद तुमको, बैठ चाँदनी मे गुनगुनाऊ
या नदी की धार बनके, लिए तुमको मैं झिलमिलाऊ
लिख दूं यदि मैं रात तुमको, जुगनुओं सा जगमगाऊ
या कहो तो शाम बनके, तुम मे ही डूब जाऊँ
सोचता हूं प्यार लिख दूँ, और उसमे खो जाऊँ
या तुम्हें मैं मौत लिख के, चैन से सो जाऊ
जब भी तुम्हें मैं सोचता हूँ, सोचता हूं क्या लिखूँ ।।-
तेरे बाद भी बस
तुझी से प्यार किया मैंने
एक बार नही,
हर बार किया मैंने
तेरी फुरकत मे गुजरी
कई शामें मेरी
चाँद तारों में भी तेरा
हुस्न-ए-दीदार किया मैंने
तेरे बाद भी बस
तुझी से प्यार किया मैंने
और हर बार ऐसे, जैसे
पहली बार किया मैंने ।-