इंसान सब कुछ खुद चुनता है -
अपने आस पास के लोग
खाने ओढ़ने की चिजें
जिंदगी जीने का तरीका
अपने समय का निवेश— % &-
यूँ तो मैं कोई मशहूर शायर नहीं हूँ
बस कभी कुछ पंक्तियाँ लिख लेता हूँ!
किसी और का दिल नहीं बहलाता
मैं तो अपने दिल का हाल सुनाता हूँ।-
Success is a game- the more times you play the more times you win. And the more times you win the more successfully you'll play.
-
बीती है जिंदगी कुछ अधूरी सी जिसे अब हमें पूरा जीना है
नए साल का आग़ाज़ सभी को मुस्कुराते हुए करना है
जो भूल गए उन्हें याद दिलाना है
जो छुट गए उन्हें साथ लाना है!
असली ख़ुशी तो सब के साथ है
इस बात को मैंने माना है।
नए साल में कुछ नया करना ही है तो
बुराइयाँ का अपनी त्याग करो
ना प्रचार करो अपने त्याग का
व्यक्तित्व अपना महान करो!
रख कर बड़ा दिल गलतियों को माफ़ करो!
प्रफुल्लित मन, हर्ष व मुस्कान की सबको सौगात करो।
-
चीज़ें कितनी बदल सी गयी हैं
कल को तुम बिन पूछे मेरी बात माना करते थे
आज तुम्हीं से पूछ कर तुमसे बात करते हैं।-
When you are Surrounded by all your Depression & Unable to Find one Motivation. That's the Failure.
-
I Always Motivate Other people
But I Can't do it with Myself
I Don't know why
But that's the tragedy of My Life.-
When You're filled with Emotions
I'm sorry is better than I Love you-