कुछ इस तरह छेड़े है सरगम आपने जिंदगी के हमारे,
कि खिलसे उठे है पल ये सारे...
बेरंगसा ख्वाब हमारा अब रंगोंसे भरने लगा है,
तपती धुप मै भी सुकूनसा मेहसूस हो रहा है..
ये तो असर है सिर्फ एक मुलाकात का आपके,
रोजाना यु अगर हो आपसे मुलाकात,
तो क्या पता??
शायद हमारे जिंदा होने का वजूद हमे मिल जाए..
-
वक्त तो बीत रहा है तुम्हारे बिना,
लेकिन तुम्हारी इन यादोंका क्या करू ?
जो मेरे हर पल मैं समाई हुई है...
कभी समय मिले तो मुड़कर उस मोड को
एकबार जरूर देखना
जहा रुक गये थे हम,
आजभी रुका हू मैं वही!
बिता सब भूलकर वहीसे आगे बढ़ने के लिए...-
Once you reached at your twenties,
Then life becomes very difficult,
Because people judge you as adult and kid too, as per there convenience.-
शब्द हि निशब्द होती पाहता तुझ
एक क्षणी,
मंद सुगंध दरवळी जेव्हा असते तु जवळी..
मज वाटे आता हिच वेळ ती जोडण्याची,
दोन मनांस एक बंधनी..-
सफर सपनोंका बोहत लंबा हे।
पोहचेंगे जरूर वहा, ये दिल ने ठाना हे।
क्युकी जिस गाडी से वहातक का सफर हो रहा हे,
उस गाडी के पहिए हमारी जिद,
और चालक खुद हमारा हौसला हे...-
कभी अकेले मै अपनासा लगता है,
तो कभी भीड़ मैं भी पराया
ये रोख हवाओंका..
ना जाने क्या केहना चाह रहा है,
यह मोड रास्तोंका.
क्या पता किस छोर पर ले जाकर
रुकेगा ये सफर,
शायद इसी बहाने कुदरत मिलाना चाहे,
हमे हमारा हमसफर..-
Life is like circle,
So you definitely came at
the point where you started,
That's why don't forget
ur struggle after success..
-
हमारा रिश्ता ना,
कुछ तितली के पर् के तरह था,
जिसे पकडना चाहा लेकिन
इतना नाजूक था वो के उसे चाहकर भी रोक ना सके हम,
हा अब साथ तो नहीं रहा वो लेकिन
जाते जाते अपना रंग हमेशा के लिए छोड गया,
-
Chod diye piche maine
Sare mere sapne,
Qki jarurat ki vaqt
saath nhi the koi apne.-
Spend some time
with you're self,
It's a peaceful therapy for
Handling every situation..-