We have eyes that can see colours but act blind in darkness.
We have ears that listen to all voices but become deaf on screams.
We have mouth that can eat everything but do not swallow bitter truths.
We have nose that smells almost anything but infected when someone's blood is all around.
We have skin that feels heat and cold but become non-responsive to internal pain.
So, what are we."The five sense organs of the body"?
No. We are "The non-sense organs of the society".
-
"The wind makes noise when we are going against it,
Just like the society".-
अजीब से इश्क़ की, अजीब सी आशिकी है
जैसे तेज़ बरसात में धूप का खिलना,
जैसे हँसते-हँसते आसुंओ का गिरना,
जैसे तेरे आस-पास न होने पर भी तेरे अहसास का होना।
न जाने क्यों ये दिल तुझे पाकर भी बेफ़िक्र नहीं होता,
शरीर तो सोता है मगर न जाने क्यों तेरी यादों को समेटने में ये दिमाग नहीं सो पाता।
वैसे तो हर वक़्त तेरा नाम सुनकर दिल की धड़कने तेज़ हो जाती है,
लेकिन वो कहते है ना कि बार-बार किसी का नाम सुनो तो उसकी आदत सी हो जाती है।
तुझे अच्छी नहीं बल्कि बुरी आदत बनाना है,
क्योंकि ये आजकल का दौर है साहब!
यहाँ बुरी आदतों का ही ज़माना है।
इस अजीब सी दुनिया में तेरी अजीब सी दीवानगी है,
ये तेरा अजीब सा इश्क़ है और उसपर मेरी अजीब सी आशिकी है।-
मेरी वाणी बड़ी व्याकुल है तुझसे कुछ कहना चाहती है।
कभी घबराती, कभी डरती, तो कभी पहेलियाँ सी सुलझाती रहती है
ये चिंता तुझको खोने की है या इस रिशते के बदलने की, वो नहीं जानती।
अपनी भावनाओं की बारिश लिए वो तुझको बस भिगोना चाहती है
मेरी वाणी बड़ी व्याकुल है तुझसे कुछ कहना चाहती है।-
My one hand is for family and other is for you,
My heartbeat reaches at 150 when I accidentally looks into deep brown eyes of you.
When the situations go wrong you always locked your fingers with the fingers of mine,
This special lock has no key to break until one of us die.
In the race of be unique and being different,
You are quite simple and so similar,
And in this world of finding yourself,
I'm so lucky that i found you as myself.
-
इज़्ज़त से शुरू हुई, बेइज़्ज़ती से आगे बढ़ती,
एक दूसरे की मुश्किलों को सुलझाते, फिर आपस में ही उलझने लगती।
एक दूसरे को ताने मारते फिर उन्हीं तानों पर मुस्कुराते है,
चाहे जितनी ही सख्ती हो, उनके रूठ जाने पर यूँ झठ से पिघल जाते है।
दुनिया में प्यार का दर्ज़ा माना महँगा है लेकिन उसमें भावनाएं फिर भी सस्ती है,
लेकिन ये कोई ऐसा-वैसा प्यार नहीं, ये तो प्यार के शहद में घुली एक खट्टी-मीठी सी दोस्ती है।
-
अपने आशियाने में बैठकर तेरे बारे में सोचना, अब ज़रूरी नहीं लगता
बेफिक्री से उन काले बादलों की बारिशों में भीगना, अब ज़रूरी नहीं लगता
ज़रूरतमंदों की जब से ज़रुरत बना हुँ, उस दिन से तेरी ज़रूरत का ख्याल आना, ज़रूरी नहीं लगता।-
कुछ चेहरो से मोहब्बत बड़ी आसानी से हो जाती है,
रोने में, हँसने में, गम में, खुशी में बस उन्हीं की याद आती है।
वो चेहरे हम जैसे है लेकिन फिर भी हम उन जैसे नहीं,
ये चेहरे असली है किसी मौखोटे के हकदार नहीं।
इन चेहरो में दाग हो सकते है मगर इनकी चाँदनी हर अंधेरी ज़िंदगी में रोशनी दे जाती है,
यकीन मानिए, कुछ चेहरो से मोहब्बत बड़ी आसानी से हो जाती है।-
*We are living in the world of fears*
Fear of getting attached and then separate.
Fear of providing help and end up in isolation.
Fear of having great expectations from our loved ones and receive an unexpected acceptance.
But in this lake full of fears in which we are drowning, a hand of bravery, courage and confidence pull us out.
The hand can be from that forever friendship or that eternal relationship we have.
This hand of countable fingers can do uncountable things, but the only thing we have to do is to BELIEVE.
"Fears may come. You may drown, but the belief that the hand is always there for you, makes you to get triumph over your fears".-
किस्मत की मेहरबानी है या ऊपरवाले की रहमत,
जादूगर का जादू है या फिर है कोई कयामत।
वो मामूली नहीं, काबिल-ऐ-तारीफ है,
ये हकीकत नहीं हो सकती, ज़रूर किसी सपने की साजिश है।
लोग बेवफाई में पीना शुरू कर देते है लेकिन हम तो सिर्फ लिखते है
सुना है, आज भी मोहब्बत के बाज़ार में शराब से ज्यादा दिलजलों के शेर बिकते है।
ऐसा नहीं है कि हम नशा नहीं जानते और ना करने से झिझते है,
लेकिन उनकी नज़रों के नज़ारे भी बार-बार थोड़ी ना दिखते है।
किसी सच्चे आशिक़ ने कहा है कि
हाँ दिल मेरा टूट गया, उनकी वजह से।
लेकिन धड़कने मेरी नहीं रुकी, उनकी वजह से।
-