Pradyumna Sharma  
257 Followers · 218 Following

read more
Joined 17 November 2018


read more
Joined 17 November 2018
19 JUL 2023 AT 23:55

हर मुस्कुराहट के पीछे ज़रूरी नहीं शांति ही हो
तुफान भी तो बिना आवाज़ किए ही आते हैं.....

-


5 JUL 2023 AT 19:37

एक सालों से दबा एहसास फिर उभर कर आया है
जिसने काफी हद तक मेरी आत्मा तक को झुंझलाया है
मुझे नहीं पता ये कैसे हुआ है और कब हुआ है
लेकिन मेरे दिल के गलियारे में फिर एक परछाया नज़र आया है

-


11 JUN 2023 AT 11:24

कुछ पूछना चाहूँ तुमसे तो पूछने का फायदा नहीं है
पीछे ही पड़ जाऊँ तुम्हारे ये कोई कायदा नहीं है
बस थोड़े से प्यार के लिए जान तक दे सकता हूं मैं
मन बना लो तो मेरी जान की कीमत कुछ ज्यादा नहीं है

-


11 JUN 2023 AT 11:04

दिल मेरा सूखा सा है, मुझे तो ज़लज़ला चाहिए
सीधा तो मैं ही काफी हूँ, मुझे तो बला चाहिए
मुझे ज्यादा अनुभव नहीं खूबसूरती को रिझाने का
फैसला जरूर मेरा ही होगा मुझे तो सलाह चाहिए

-


11 JUN 2023 AT 0:01

क्या उनसे मैं अब भी वास्ता रख्खूं
या भगवान तुझमें ही आस्था रख्खूं
मैं समझता था मैं जानकार हूं हर राह का
बेबस हूं तय करने में कि मौत से मिलने को कौन सा रास्ता रख्खूं

-


10 JUN 2023 AT 10:33

मेरे हर हाल में तुम ही नज़र आती हो
मुझ पर उठे हर सवाल में तुम ही नज़र आती हो
मैं तो लगभग मान चुका था कि तुम ही फिक्र करती हो मेरी
फिर पता चला मुझे झुकाने की हर चाल में भी तुम ही नज़र आती हो

-


31 MAY 2023 AT 12:49

हर कोई तो नहीं साथ ही है आता
हर कोई तो नहीं आना ही है चाहता
क्या मैं सोचूं अगर सोचूं भी तो मैं
सिर्फ उसे ही क्युं मैं भुला नहीं पाता

-


31 MAY 2023 AT 12:49

हर कोई तो नहीं साथ ही है आता
हर कोई तो नहीं आना ही है चाहता
क्या मैं सोचूं अगर सोचूं भी तो मैं
सिर्फ उसे ही क्युं मैं भुला नहीं पाता

-


3 MAY 2023 AT 13:22

कभी तो मुस्कुरा दिया कीजिए हमारी भी बातों पर
हमेें भी कौन सा तुम्हारी हर बात ही रास आती है
चलिए हमारी जो बात रास आए उस पर ही मुस्कुरा दीजिए
ऐसी कौन सी नखरों की ताकत है जो तुम्हारे एहसासों को दबाती है

-


20 APR 2023 AT 13:46

मेरा दिलबर बेवफा है ये मुमकिन नहीं है
मेरा भगवान मुझसे खफ़ा है ये मुमकिन नहीं है
में देकर जिंदा हूं दिल अपने दिलबर को इसलिए
उसने किसी और को दिल दिया है
ये मुमकिन नहीं है

-


Fetching Pradyumna Sharma Quotes