Pradipti Shukla   (Garg Girl ✍🏻)
116 Followers · 24 Following

read more
Joined 13 December 2019


read more
Joined 13 December 2019
YESTERDAY AT 15:34

शिव से ही शक्ति का शाश्वत सौदर्य है
शक्ति से ही शिव के सृष्टि का सृजन है

दोनों की शक्ति और शाश्वत प्रेम ही
जीवन के मूल मंत्र से ही विश्वास स्वरूप में
प्रकट होता है

-


7 JUL AT 15:34

थोड़ सब्र रख
जल्दी ही महसूस होगा
मेरा होना क्या था
और मेरा ना होना क्या है

-


7 JUL AT 15:30

अभिमान करो तो अपने "कर्म" पर करना
न कि दौलत और सूरत पर क्योंकि ये
दोनों एक झटके में समाप्त हो जाएगी


-


4 JUL AT 21:34


हर बंदू में कुछ कहती हो
दर्द के हर पहलू को
मुस्कुराहट के साथ सहती हो
आँखो में ही दर्द बनकर रहती हो
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
एक ही जैसी हो

-


4 JUL AT 12:00

यू ही नहीं किसी को लिख कर ,याद का नाम दिया जाता
रिश्ता हो या फिर सफ़र यू ही नहीं , बेवजह अंजाम दिया जाता

-


3 JUL AT 22:11

एक ये भी रस्मे अदा निभा लीजिए
हम माना भी जायेगे
आप एक बार मुस्कुरा करे
ये भी नुस्का आज़मा लीजिए

-


2 JUL AT 22:54

एक अच्छा ताल्लुक है तुमसे,
एक अच्छी याद हो तुम,
बहुत कुछ कहना है तुमसे,
मगर अब आज़ाद हो तुम..!!

-


29 JUN AT 23:35

जिन्दगी की हर तपिश को
मुस्कुरा कर झेलिये.

धुप कितनी भी हो
समंदर कभी सूखा नही करते.

-


29 JUN AT 22:30

की वो मुझमें इस कदर आबाद है
उसकी वजह से ही मुझमे हौसलो
का आग़ाज़ है
उसको अपना बनाने की जिद्द
इस कदर है
की आँखों में आंसू की जगह
मेहनत के डालते उगते सूरज का अहसास है
और एक दिन सफलता का सितारा भी साथ होगा

-


29 JUN AT 21:56

ना गुलाब देना
ना गुलाब चढ़ाना है
जिसको अपना बना है
उसको पहले आत्मनिर्भर बना है
अपने आप से थोड़ दूर कर के
उसको उसे ही मिलवाना है
उसको पाने की साधना को छोड़ के
उसको एक जीवनवादी साधक बनाना है
पर उसको ही हर हाल में अपने जीवन में पाना है



-


Fetching Pradipti Shukla Quotes