शिव से ही शक्ति का शाश्वत सौदर्य है
शक्ति से ही शिव के सृष्टि का सृजन है
दोनों की शक्ति और शाश्वत प्रेम ही
जीवन के मूल मंत्र से ही विश्वास स्वरूप में
प्रकट होता है-
hm to hai apne Account se 🤟🏻✌🏻
साथ उनको रखिये जो आपका साथ नि... read more
थोड़ सब्र रख
जल्दी ही महसूस होगा
मेरा होना क्या था
और मेरा ना होना क्या है-
अभिमान करो तो अपने "कर्म" पर करना
न कि दौलत और सूरत पर क्योंकि ये
दोनों एक झटके में समाप्त हो जाएगी
-
हर बंदू में कुछ कहती हो
दर्द के हर पहलू को
मुस्कुराहट के साथ सहती हो
आँखो में ही दर्द बनकर रहती हो
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
एक ही जैसी हो-
यू ही नहीं किसी को लिख कर ,याद का नाम दिया जाता
रिश्ता हो या फिर सफ़र यू ही नहीं , बेवजह अंजाम दिया जाता-
एक ये भी रस्मे अदा निभा लीजिए
हम माना भी जायेगे
आप एक बार मुस्कुरा करे
ये भी नुस्का आज़मा लीजिए-
एक अच्छा ताल्लुक है तुमसे,
एक अच्छी याद हो तुम,
बहुत कुछ कहना है तुमसे,
मगर अब आज़ाद हो तुम..!!-
जिन्दगी की हर तपिश को
मुस्कुरा कर झेलिये.
धुप कितनी भी हो
समंदर कभी सूखा नही करते.
-
की वो मुझमें इस कदर आबाद है
उसकी वजह से ही मुझमे हौसलो
का आग़ाज़ है
उसको अपना बनाने की जिद्द
इस कदर है
की आँखों में आंसू की जगह
मेहनत के डालते उगते सूरज का अहसास है
और एक दिन सफलता का सितारा भी साथ होगा
-
ना गुलाब देना
ना गुलाब चढ़ाना है
जिसको अपना बना है
उसको पहले आत्मनिर्भर बना है
अपने आप से थोड़ दूर कर के
उसको उसे ही मिलवाना है
उसको पाने की साधना को छोड़ के
उसको एक जीवनवादी साधक बनाना है
पर उसको ही हर हाल में अपने जीवन में पाना है
-