जिसके होने से दुनिया के हर
ख़्वाब पूरे है
“माँ बाप”-
hm to hai apne Account se 🤟🏻✌🏻
साथ उनको रखिये जो आपका साथ नि... read more
वक्त और खामोशी सब को क़ैद कर बैठा हूँ
कल जिसके लिए ख़ास थे .
आज उनके लिए ग़ैर बन कर बैठा हूँ
-
दिल में अरमान लिऐ
आँखें में किसी के मिलने
का ख्वाबों लिऐ
खुद को रोज तसल्ली दिये
आंखों में आंसू लिऐ
हम भी इंतजार किये जा रहे हैं-
रूठने वाले को मनाना तो पड़ता है
छोटी छोटी बातों पर समझाना तो पड़ता है
जिसके लिए ख़ास हो आप ,आपको
एक दूसरे के लिए थोड़ा झुक जाना तो पड़ता है-
तुमसे एक वादा कर लेते हैं
ख्यालों में मिलने का इरादा कर लेते हैं
हम तो तुम्हारे काबिल नहीं फिर भी
तुम्हारे दिल में रहने का इरादा कर लेते हैं-
टूटने पर कोई आये ,तो फिर ऐसा टूटे
की जिसे देख कर, हर देखने वाला टूटे
अपने बिखरे हुए, टुकड़ों को समेटे कब तक??
एक इंसान के खातिर कोई कितना टूटे??
-
वो चमकता है चांद के जैसे
हजारों फूलो में गुलाब के जैसे
मिलता है किसी को ख्याब के जैसे
उसकी चमक है आफताब के जैसे
-
कुछ करने के लिए
बाहर निकलना पड़ेगा
गिरना और सम्भलना पड़ेगा
ख़ुद को बनाने के लिए
लोगो से मिलना जुलना पड़ेगा-