Pradipti   (Garg Girl ✍🏻)
128 Followers · 24 Following

read more
Joined 13 December 2019


read more
Joined 13 December 2019
3 HOURS AGO

जिसके होने से दुनिया के हर
ख़्वाब पूरे है

“माँ बाप”

-


8 HOURS AGO

वक्त और खामोशी सब को क़ैद कर बैठा हूँ
कल जिसके लिए ख़ास थे .
आज उनके लिए ग़ैर बन कर बैठा हूँ

-


13 HOURS AGO

दिल में अरमान लिऐ
आँखें में किसी के मिलने
का ख्वाबों लिऐ
खुद को रोज तसल्ली दिये
आंखों में आंसू लिऐ
हम भी इंतजार किये जा रहे हैं

-


22 HOURS AGO

रूठने वाले को मनाना तो पड़ता है
छोटी छोटी बातों पर समझाना तो पड़ता है
जिसके लिए ख़ास हो आप ,आपको
एक दूसरे के लिए थोड़ा झुक जाना तो पड़ता है

-


7 SEP AT 23:39

तुमसे एक वादा कर लेते हैं
ख्यालों में मिलने का इरादा कर लेते हैं
हम तो तुम्हारे काबिल नहीं फिर भी
तुम्हारे दिल में रहने का इरादा कर लेते हैं

-


7 SEP AT 22:57

टूटने पर कोई आये ,तो फिर ऐसा टूटे
की जिसे देख कर, हर देखने वाला टूटे
अपने बिखरे हुए, टुकड़ों को समेटे कब तक??
एक इंसान के खातिर कोई कितना टूटे??

-


7 SEP AT 21:27

वो चमकता है चांद के जैसे
हजारों फूलो में गुलाब के जैसे
मिलता है किसी को ख्याब के जैसे
उसकी चमक है आफताब के जैसे

-


7 SEP AT 16:55

संबंध बनाये रखने का सही तरीक़ा
हाथ पकड़ के रखे,
बात पकड़ के नहीं

-


7 SEP AT 8:07

ख्याबों से बात चल रही है
सफल होने के लिये
ख़ुद से जंग दिन रात चल रही है

-


6 SEP AT 12:14

कुछ करने के लिए
बाहर निकलना पड़ेगा
गिरना और सम्भलना पड़ेगा
ख़ुद को बनाने के लिए
लोगो से मिलना जुलना पड़ेगा

-


Fetching Pradipti Quotes