..........
-
कोशिश... कीजिये
और विश्वास रखिये कि
मृत्यु ही सच्ची हार हैं...
उसके पहले आप जहां भी
ईमान क़े साथ हैं आप जीत
क़े लाईन में ही खड़े हैं...
💯✍️-
?
😴:- पर क्यों? क्या तुम अब भी
मेरे साथ आना चाहते हो...
बीती हुई बाते, दर्द भरी यादें
फिर से दोहराना चाहते हो...
Plz.. 💞 मै फिर पहले जैसे
वफ़ादार नहीं बन सकता..
तुम जहां हो वहां खुश रहना,
मै अब दोबारा आ नहीं सकता..-
• क्यूँ कहुँ कि ओ नाराज़ थी,,
मुझमे ही सबर नहीं था..
कि उसे समझ सकू की ओ नाराज़ थी..
💝🌹💔
• शायद ओ बीती बाते हो गई..✅️
मिलने की बाते,
सोचना भी मेरे हक़ मे नहीं,,
• ओ दूर तो रहती नहीं,,
पर बहुत ही दूर हो गई..✅️
• भूला तो मै अब भी नहीं,,
शायद ओ मुझे भूल गई.. ✅️-
जल ही जीवन है..
ना इसमें धर्म है
ना जाति है...
ना कोई भ्रम है..
ये शास्वत जीवन है।
🍁🍁
क्यूँ इंसान स्वार्थी हो रहा है,
अपने को बड़ा बताने के मुहीम
मे सबसे आगे खड़ा है...
✅️✅️
जी तो रहा है पर स्वार्थ बहुत है,
पी तो रहा है पर नासमझ बहुत है..
🪄🪄
कृपया द्वेष की राह मे ना चलकर,
अपनी परोपकारिता सिद्ध कीजिये..
खर्च कितना तुम व्यर्थ के झाड़-फूक मे
और क्रिया-क्रम, जागरण-पाठ मे करते हो...
उतने से बहुत कम में तुम हॉस्पिटल में पुण्य
और शिक्षा स्कूलों को बेहतर करते चलिये..
Plz🙏✅️-
हार का विशेष
कब :⁉️
......
जब; लड़ाई भेदभाव, जाति भाव, धर्म भाव
स्वार्थ पन, छुआ-छुत जों समाज मे virus की
तरह मनुष्य के दिमाग़ मे बड़ी मात्रा मे फैली हो..
Plz.🙏 भारत को जिताये, इस virus को हराये।-
✅️ध्वजारोहण Flag Hoisting
15 अगस्त 1947 यानी स्वतंत्रता दिवस Independence Day
भारत से ब्रिटिश राज का झंडा नीचे उतारकर
देश का राष्ट्रीय ध्वज नीचे से ऊपर चढ़ाया गया था।
कार्यक्रम स्थल लाल किले दिल्ली पर आयोजित होता है।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं।
✅️ध्वज फहराना Flag Unfurling
26 जनवरी 1950 यानी गणतंत्र दिवस Republic Day
जिसमें तिरंगा खंभे पर पहले से ही ऊपर
लगाकर बंधा हुआ होता है। इसके साथ
फूलों की पंखुड़ियां भी लगी होती हैं
कार्यक्रम स्थल राजपथ दिल्ली पर आयोजित होता है।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं।
🙏✍️
स्वतंत्र भारत के सभी भारतीयों को बधाई।
राष्ट्रीय एकता.. जाति-धर्म जैसी कुरीतियों को
नकार कर मानव कल्याण की श्रेष्ठ सिद्धि है।-
हे मनुष्य!
अपने व्यक्तित्व का निर्धारण ऐसे
ना करें कि नजदीक़ मे बैठा हुआ
व्यक्ति...आपको जल्दी चले जाने
की दुआये अपने मन मे 😴 करें।-