Pradeep t   (मनन)
115 Followers · 82 Following

मनन अल्फाज़ तेरे दिल की तस्वीर हैं।।
Joined 31 July 2018


मनन अल्फाज़ तेरे दिल की तस्वीर हैं।।
Joined 31 July 2018
3 MAY AT 12:57

to fight for our love ,



to let you go for someone else

-


3 MAY AT 10:29

Guzar jaate hain din aur Raat manan , aashiyaane mein , zindagi guzaar di zindagi banane mein , rishton ka lutf nahin hota sirf namon se , Rishton ki khoobsoooratu hai to hai sirf nibhane mein .

-


25 FEB AT 9:12

थक गया मनन मैं दर्द का बयान देते देते , आंखें भर आई है इम्तेहान देते देते , अब तो वो गले लगा ले या खुदा ,हम खुद न बन जाएं दास्तां इम्तेहान देते देते !

-


21 FEB AT 21:33

मैं तेरे लिए वाजिब हूं या नहीं मनन इसकी खबर नहीं मुझको , पर तू मेरी जिंदगी की मौज का किनारा ये यकीन था ,है और ता उम्र रहेगा मुझको!

-


21 FEB AT 21:29

उम्मीदों और ख्वाहिशों का दिन ,आजाद परिंदों का दिन।

-


14 FEB AT 22:45

कह डालो न हर बात मनन लफ्जों का सहारा लेकर , यूं तन्हा बैठो न किनारों का सहारा लेकर , ये सुबकते लब क्यों दर्द से सराबोर हैं , बह ही जाने दो कमबख्तों को आंखों का सहारा लेकर , यूं बे उम्मीद दुनिया से उम्मीद किस बात की , खंजर हमने भी उन्हीं से खाए हैं ,जो लगे थे गले मनन अपने पन का बहाना ले कर , मूड के देखोगे तो हर पाप नज़र आएगा मनन, ज़िंदगी में बढ़ते रहो उम्मीदों का सहारा ले कर ।।

-


31 JAN AT 15:55

अगर पति ,प्रेमी या पिता के रूप में आदमी चुप हो जाए और कुछ न कहे तो इसका मतलब वो अंदर से टूट गया है और इससे ज्यादा दर्द तुम उसे नहीं पहुंचा सकते और न वो इससे ज्यादा दर्द सह सकता है ना ही इनसे ज्यादा प्यार और परवाह कोई कर सकता है ,इसी लिए अपने शब्दों के तीखे बाण इनपर इस्तेमाल न किया करें ।।

-


29 JAN AT 22:51

लोग अक्सर अपने आप को सही साबित करने के चक्कर में मनन जिंदगी के कीमती रिश्ते हार जाते हैं !!

-


29 JAN AT 22:30

बेकद्री के जवाब उनको भी मिलेंगे मनन, बस थोड़ा वक्त लगेगा।

-


26 JAN AT 11:59

Paid Content

-


Fetching Pradeep t Quotes