There is no need to interpret true words.
-
✍️Pradeep "Ratan"
(Pradeep "Ratan")
2.3k Followers · 1 Following
🙏हवा की इक रोर से उड़ने वालों ने ही,
हवाओं के रुख बदले हैं।।✍️
Painting and poetry lover an... read more
हवाओं के रुख बदले हैं।।✍️
Painting and poetry lover an... read more
Joined 26 March 2021
22 JUN 2022 AT 10:35
हर बात लब्जों में कहें
तो समझ पाते हैं।
ये मेरे अपने हैं ?
हर बात पर मुकर जाते हैं।-
15 JUN 2022 AT 17:28
मैं जानता हूँ,तेरे चेहरे की बारीकियां,
बड़ी सिद्धत से इन्हें पढ़ा है मैंने।-
24 APR 2022 AT 23:44
हर तरबियत को कुबूल कर ले,
आँखे मूँदकर यकीन कर ले ।
कोई तो हो हमसफ़र ऐसा भी,
कहे बिना ही सब महसूस कर ले।-
23 APR 2022 AT 9:47
किताबें अपने आप में दुनियां नहीं हैं, मगर
दुनियां को समझने का एक बेहतरीन साधन हैं।-
12 APR 2022 AT 15:36
उस हद तक मैं तुम्हारा और तुम मेरे हो जाओ ।
मैं कुछ कहूँ भी ना और तुम सब समझ जाओ।।
-
11 JAN 2022 AT 21:19
नसीहत खुदा ने जो दी है, नाज है हमें।
शौंक नवाबों से हम, पाला नहीं करते।।-
16 DEC 2021 AT 12:55
मेरे अजीज को इतनी फुर्सत कहाँ है,
कि वो आए, बैठे, दो-चार बात कर ले।-
16 DEC 2021 AT 11:43
तुझसे कहने को मेरे पास अल्फाज नहीं हैं,
मगर बड़ी शिद्धत से तुम्हें समझता तो हूँ ना!-
26 SEP 2021 AT 9:38
तेरे महंगे-2 तोहफों की लत भला किसे थी,
बस इस बहाने हम मिल तो लिया करते थे।-