गिरगिट तो यूं ही बदनाम है साहब,
हमने तो पल में इंसान बदलते देखा है-
քǟɨռʄʊʟ 😧 ʄɛɛʟɨռɢs ɨռ few աօʀɖ'ֆ on Instagram as👉 @paddy0017
अकेले न चलते इस सुनसान दुनिया में
अगर अजनबियों से मोहब्बत ना होती...-
हद हो गई है
आंखो की आंखो से पिलाने की...
अब हिम्मत नहीं हैं फिर से निगाहे मिलाने की...-
यूं ही वादों पे भरोसा न करों जनाब
जिंदगी भर साथ रहने का वादा करनेवाले
अक्सर ही बीच रास्तों में छोड़ जाते है।-
जब status privacy मे से आपका नंबर हटने लगे.....
तो समझ लेना चाहिए की
अब वक्त आया है विदा लेने का..
#priority changes with time-
गहराईयाँ भी दोस्ती की
इतनी भी गहरी न हो.....
की वो बातें किसी औरों से करें
और जलन तुमही को हो....-
शब्दों की दुनिया में
प्यार ढुंडनेवाला इंसान..
कब इश्क़ की गलियों में कैद हो गया..
पता ही नहीं चला....-
इक़ बात दिल से बता़ना चाहता हूं.....
की
दिमाग़ कभी झुठी सलाह नहीं देता....-
सोचता हुं
क्युं न दिल्लगी को छोड़ के
दिल लगी की बात करूं....
मगर सुनने में आया है
की उनके पास समय नहीं होता....
-