Pradeep Chauhan   (प्रदीप चौहान)
66 Followers · 57 Following

Parttime Shayar
Joined 26 August 2018


Parttime Shayar
Joined 26 August 2018
7 AUG 2022 AT 13:38

जीतने का मज़ा तभी आता है ।
जब लोग आपकी हार का इंतजार कर रहे हो ।

-


13 AUG 2020 AT 12:34

कहीं अकेले मे मिलकर झंझोड दूंगा उसे ।
जहां जहां से टूटा है वो जोड़ दूंगा उसे ।।
मुझे छोड़ गया वो ये कमाल है उसका ।
इरादा मैंने किया था कि छोड़ दूंगा उसे ।।

-


9 JUN 2020 AT 19:15

वो तो दीवानी थी मुझे तन्हा छोड़ गई।
खुद ना रुकी....... तो अपना साया छोड़ गई।।
दुख ना सही गम तो इस बात का है।
आंखों से करके वादा होटों से मुकर गई।।

-


7 MAY 2020 AT 13:17

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी,

उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो.. अपना हाथ जला लेगी।

-


23 APR 2020 AT 17:00

मरती मोहब्बत की ख्वाहिश समझकर एक आखरी रस्म निभा देना।
मैं नहीं रोऊंगा तेरी विदाई पर, यह देखकर बस तुम मुस्कुरा देना।।

-


23 APR 2020 AT 16:40

कफन ना डालो मेरे चेहरे पर।
मुझे आदत है मुस्कुराने की।।
आज रात मत दफनाओं मुझे यारों।
क्योंकि कल उम्मीद है उनके आने की।।

-


21 APR 2020 AT 23:12

याद मत दिलाओ उसकी यारों।
वरना तमाशा यहां सरेआम हो जाएगा।।
कहानी पूछ लो उसकी, उसका नाम मत पूछो।
वरना इश्क में कोई बेवजह बदनाम हो जाएगा।।

हमें पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो।
हमारा शहर तो यूं ही रास्ते में आया था।।

-


18 APR 2020 AT 18:37

कौन सी नई बात है........ जो वो बेवफा निकली।
मेरे दर्द की फिर से कोई दवा ना मिली।।
उसकी याद ही तो थी........ जो मेरे सीने से गोली की तरह निकली।
और यारों...... जीना तक भूल जाया करता था
मेरी गली से जितनी मर्तबा वो निकली।।

-


15 APR 2020 AT 9:23

क्या पता था उसकी हर एक अदा की आदत हो जाएगी।
मोहब्बत करते-करते इबादत हो जाएगी।।
तुझे मुझसे नफरत करनी है तो जरा इरादे मजबूत रखना।
जरा सी चूक है तो फिर से मोहब्बत हो जाएगी।।

-


13 APR 2020 AT 17:03

वो जो सर झुकाए बैठे हैं।
चुपके से हमारा दिल चुराए बैठे हैं।।
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो।
वो बोले हम तो हाथों में मेहंदी लगाए बैठे हैं।।

-


Fetching Pradeep Chauhan Quotes