छोटी सी आंखों में सपने बड़े लिए मैं जी रहा हूं,
अपने ही मेहनत के धागे से अपनी किस्मत सी रहा हूं,
इस तूफ़ान सी ज़िंदगी में, दरिया को किनारे की तरह मिले हो,
अब मैं तुझमे ही नया तूफ़ान देखता हूं,
किस्मत, मेहनत ये सब क्या है, तुम आओ तो सही
मैं तुझमे ही नया मकान देखता हूं।
© प्रदीप कुमार-
वो कभी तुम्हारा था ये तुम्हारा वहम था,
तुम समझते रहे उसे मरहम,
अरे कम्बख्त, वही तो जख़म था।
✒️Pradeep kumar
@insta id- Kcarissimo-
आधा अधूरा उसका जवाब था,
जब वो मेरे पास था, धूप में भी बारिश का एहसास था,
अब किससे सुनाए ये दास्ता,
ना रहा उनसे कोई वास्ता,
मैं सम्भालता रहा उनके दिल को, असल में तो उनका दिल किसी और के पास था।
-
Anxiety needs enough space to settle down, enough time to shrink, right vision to handle.
-
Love is the door like the cave of Alibaba and 40 chor, everyone knows how to enter but no one has any idea about exit.
-
सवेरा हुआ, सूरज ढल भी गया, फिर भीे पुछ्ते हो बातें कब करोगे।।
बातों ही बातों में दिल दे दिया, बस बातों से ये दिल नहीं जुड़ेंगे।।
कभी मुझे चाँद कहते थे तुम, क्या अब भी मुझे दरिया मे देखा करोगे।।
इश्क़ की शुरुआत की थी तुमने, सोच रखा था ख़त्म हम करेंगे।
हम दुआ मांगते रह गये मुकम्मल इश़्क की और आप पूछते रहे इश्क़ कब करोगे।।
✒️Pradeep Kumar
@Insta id- kcarissimo-
Every relationship is like watermelon. Skin may be differ but if you want to eat flesh you must swallow seeds.
-
ये कैसा इश्क़ था तुम्हारा, मैनें ना सही तुमने तो मुकम्मल किया होता।
नहीं समझ पाया मैं तुम्हारे दिल कि बात, नज़रों से कभी तुमने बताया तो होता।
लाख खामियां थी मुझमें मगर, तुमने कभी मुझे सँवारा तो होता।
इश्क़ अधुरा होने के बाद बातें करते हो, सुना है इश्क़ दोबारा नहीं होता।
✒️Pradeep Kumar
@ insta id- kcarissimo-
Both heaven and hell are there in this planet. We don't need to die to go heaven or hell. Your thoughts decide where you want to live.
-