Dear सखी,
चहकती आवाम की इस भीड़ में, ढूंढती मैं बस तुम्हें ।
बिताती हर लम्हा परायों की छांव में , भटकता मन बावरा बस तेरी तलाश में ।
दिन थे खूबसूरत तेरी संगत के तार में , अब वो कोई अपना सा मिलता कहां सौगात में।
हर झपकते लम्हे का विवरण,हर ठहरते क्षण की अड़चन।
मेरी अंधेरी कुटिया का सूरज , मेरी फसी मंझधार का धीरज।
बीतते पल , मैं सहेजती यादें , तुझसे मेरी जिंदगी की "कशिश "।-
Laboon_ ka_karobaaar (instagram page )
लिखते जरूर हैं पर लेखक नहीं हैं... read more
तुम ज़िक्र करते रहना मोहब्बत के,
तुम इल्म बदलते रहना इकरार के,
बेरुखी ने तो दस्तक दे ही दी इस खारे समुंदर में,
और तुम वादा भी ना दे सके साथ निभाने में,
करूँ क्या इबादत खुदा से इस मुसाफ़िर की,
वो मुकद्दर में मेरे नहीं और मैं तराशू भी सुकूँ उसी में ।
-
Changing my music taste from Rocking to Romantic,
Changing my priorities from Jotting to Talking,
Changing myself from Morning cock to Night owl,
SOMETHING has changed a lot,
May be
"आँखों के दर्मियाँ तू अब है इस तरह,
ख्वाबों को भी जगह ना मिले :) ❤ "-
It's okay if you aren't same,
It's okay if you aren't feeling well,
It's okay if you aren't up to the mark,
It's okay if your decisions take you to lurch,
It's okay if you are looking for something
"PERMANENT in TEMPORARY temporal".
🦋it's okay🦋-
It's you who is responsible for yourself,
You putted your self respect down infront of your addiction,
And you failed.
It's you who expected more for yourself,
Instead of expecting the same from yourself,
And again you failed.
It's you who made yourself miserable,
It's you who made yourself hopeless,
It's you who is responsible for giving the key of your happiness to someone else.-
आज आसमान की फ़िज़ाएं बदल गईं,
उस सूखे पड़े मैदान में पानी भी भर गया,
वो हवा भी खूबसूरत सी हो गई,
और हम सोच में थे कि इंसान ही रंग बदला करते हैं।-
उम्मीदों का ज़खीरा लेकर, आए तो तुम्हारे द्वार हम भी थे,
लेकिन फिर याद आया कि, ज़ख्म कम आपने भी नहीं दिए,
खाली तो हम हमेशा ही लौटे हैं, मगर अलख उम्मीदों की कभी भुजी नहीं,
खड़े आज भी तेरे द्वार पर हैं, लेकिन जो मांगा वो कभी तूने दिया ही नहीं |-
And it was all started without predicting the outcomes just becoz it was temporarily giving you butterflies,
But ended up with giving you a mental trauma and tears just becoz you were expecting high,
But no one is going to respect your tears,
And you have to find a corner to ease it,
And again a reason to be strong and rigid.
But remember, why you have started and whether you going to take initiative or not?
-
सब्र रख , अभी खून ज़वानी का है ,
जिक्र तेरे झुके ढांचे का भी होगा ,
रहम नहीं खाएगी वो क़िस्मत है जनाब बाप नहीं ,
ख्वाइशों का जखीरा हमेसा पूरा थोड़े ना होगा ।-